• img-fluid

    गुजरात के गांधीनगर में बड़ा हादसा, गणपति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत

  • September 13, 2024

    गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar, Gujarat) में बड़ा हादसा हो गया है. गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान मेश्वो नदी में 8 लोगों की डूब से मौत हो गई है. कुल 10 लोग डूबे हैं जिसमें से 8 की मौत की पुष्टि हुई है. गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस समय गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं कई लोग अपने-अपने अनुष्ठानों के मुताबिक गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन भी कर रहे है. वहीं, गुजरात में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. देहगाम तहसील के वासणा सोगठी गांव के पास मेश्वो नदी में गणपति विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए. इनमें से आठ लोगों का शव बरामद किया गया है. बाकी 2 लोगों की तलाश जारी है.


    एक दिन पहले गुजरात के पाटन में ऐसी ही घटना हुई थी जब सरस्वती नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सात लोग डूब गए थे. इनमें से तीन लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन चार लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना सरस्वती नदी के बैराज में हुई. बताया जा रहा है कि ये सात लोग एक ही परिवार के सदस्य थे जिनमें से तीन को ही बचाया जा सका. वहीं, लापता चार लोगों की तलाश के लिए पाटन, मेहसाणा और सिद्धपुर से गोताखोरों को बुलाया गया था. इनका शव अगले दिन सुबह नदी में बरामद हुआ.

    बता दें कि नदी में नहाने जाने या फिर प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा एहतियात बरतने को कहा जाता है विशेषकर जब नदियों या तालाब में पानी उफन रहा हो. बीते दिनों गुजरात ने बाढ़ की विभीषिका झेली है जहां कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया था. यहां की नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ था.

    Share:

    Rain wreaks havoc in many districts of MP, 17 people died due to floods in Gwalior-Chambal

    Fri Sep 13 , 2024
    Gwalior: Many districts of Madhya Pradesh have been facing the havoc of rain for the last few days. In Gwalior-Chambal region, it has been raining continuously for about 40 hours, which has created problems in the lives of people. Rivers and streams have come in spate. Sindh river in Bhind is flowing three meters above […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved