• img-fluid

    MSP पर सोयाबीन खरीदेगी MP सरकार, शिवराज बोले- रात को आया प्रस्ताव, सुबह दे दी मंजूरी

  • September 12, 2024

    नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की ओर से प्रस्ताव आने के बाद राज्य में सोयाबीन की खरीदी (Purchase of soybean) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (Minimum Support Price (MSP) पर किए जाने की केंद्र की ओर से अनुमति दे दी गई है। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी (Prime Minister Mr. Narendra Modi.) की सर्वोच्च प्राथमिकता कृषि और किसान कल्याण है।


    पिछले दिनों मध्यप्रदेश के किसान चिंतित थे कि सोयाबीन एमएसपी के नीचे बिक रहा था। कृषि मंत्रालय ने इसके पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी थी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल रात को ही मध्यप्रदेश सरकार का इस बारे में प्रस्ताव आया, जिसके बाद एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया कि सोयाबीन एमएसपी की दरों पर खरीदा जाएगा।

    इसके पहले मंगलवार सुबह चौहान ने कहा था कि कृषि मंत्रालय के अधिकारी मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं और सरकार का प्रस्ताव मिलते ही एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी की अनुमति दे दी जाएगी। इसके बाद कल मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट में सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव पास होकर राज्य सरकार का अनुरोध केंद्र सरकार को भेजा गया था।

    Share:

    अडानी समूह की बांग्‍लादेश से हुई थी बड़ी डील, अब यूनुस सरकार करेगी जांच

    Thu Sep 12 , 2024
    ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh)की नई अंतरिम सरकार(New interim government) अब भारत से जुड़े व्यवसायों(Businesses related to India) की जांच करने की तैयारी(Preparing to investigate) कर रही है। इनमें अडानी समूह का नाम भी शामिल है। खबर है कि इसके तहत बिजली समझौते की जांच की जानी है। इससे पहले कहा जा रहा था कि मोहम्मद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved