रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) 2024 के लिए अब से कुछ दिनों बाद नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही BJP ने मिशन 2024 को लेकर विशेष रणनीति (special strategy) के तहत काम करना शुरू कर दिया है. इस तैयारी के तहत झारखंड में अगले कुछ दिनों के अंदर बीजेपी के कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम होना है. झारखंड में 15 सितंबर को जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) लोगों को आवास की सौगात देंगे. वहीं 21 सितंबर को गृह मंत्री परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कोल्हान प्रमंडल में भाजपा बुरी तरह पिछड़ गई थी. यहां की 14 सीटों पर पार्टी का खाता तक नहीं खुल पाया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी अपनी परंपरागत सीट पर पराजित हो गए थे. इस बार इस प्रमंडल में बढ़त लेने के लिए बीजेपी मजबूत किलाबंदी में जुटी हुई है. इसके लिए पार्टी की ओर से कई सीनियर लीडर का कार्यक्रम झारखंड में कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के लाखों लोगों को आवास की सौगात देंगे. वह ग्रामीण क्षेत्र के लाखों लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी करेंगे. वहीं इसके अलावा 26 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी जमशेदपुर में होगा.
इस बारे में झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पीएम आवास योजना के लाखों लाभार्थियों को 2,745 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे. इस दौरान वे लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. झारखंड में लगभग 10 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त मिलेगी. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सभी लक्षित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे और लाखों लोग इससे ऑनलाइन जुड़ेंगे. बता दें, झारखंड चुनाव को लेकर झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं.
बता दें, झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा. आरंभिक चरण की तैयारी समाप्त होने के बाद अब केंद्रीय नेताओं के प्रवास का क्रम राज्य में आरंभ होगा. रणनीतिक तौर पर यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा ताकि चुनाव में पक्ष में माहौल बनाया जा सके. भाजपा नेताओं को अनुमान है कि प्रधानमंत्री का दौरा इसमें अहम भूमिका निभा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि पीएम की सभा के समय या उससे पहले दूसरे दलों के कुछ नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं. एक दिन पहले भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस ओर इशारा किया है.
बता दें कि 21 सितंबर को दुमका से शुरू हो रहे परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उनके अलावे इस परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री झारखंड दौरे पर होंगे. इन नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप बीजेपी द्वारा दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारी और सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved