गणेश उत्सव भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे अटूट भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान गणेश को समर्पित है, जिन्हें बाधाओं को दूर करने और बुद्धि व समृद्धि के देवता माना जाता है। सन नियो के शो ‘छठी मैया की बिटिया’ शो में उर्मिला का किरदार निभा रही अभिनेत्री जया भट्टाचार्ग ने गणेश चतुर्थी मनाने की अपनी तैयारी और योजनाओं को लेकर कही ये बात।
अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने कहा, “गणेश चतुर्थी मेरे लिए हमेशा से ही एक खास त्यौहार रहा है। लेकिन आजकल मुझे लगता है कि हम एकजुट होकर इस त्यौहार को मनाने की भावना से दूर हो गए हैं। अब त्योहार में केवल शोर और प्रदूषण होता है, जिससे इसका असली मतलब खो गया है। मेरे लिए, गणेश जी ज्ञान और आंतरिक शक्ति का प्रतीक हैं। त्योहार को लोगों को एक साथ लाना चाहिए, जैसे कि दुर्गा पूजा में होता है। हम पहले अपने मेडिकल सेंटर (चिकित्सा केंद्र) में गणेश चतुर्थी मनाते थे, लेकिन पिछले तीन वर्षों से इसे घर पर मनाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “घर पर गणेश चतुर्थी एक बहुत ही व्यक्तिगत लेकिन खास उत्सव है। मेरे चार गोद लिए हुए सीनियर पालतू जानवर पिछले तीन वर्षों से इस परंपरा का हिस्सा हैं और इस साल हमने एक नए सीनियर पेट, लीला का स्वागत किया है। सभी पालतू जानवर पूजा क्षेत्र के आसपास मिल-जुल कर रहते हैं। इस दौरान मुझे मोदक बहुत पसंद हैं खासकर चावल के आते का मोदक स्वादिष्ट होता है। यह समय परिवार और हमारे बचाए गए जानवरों के साथ एकजुट होने का होता है, जिससे उत्सव और भी खास हो जाता है।”
‘छठी मैया की बिटिया’ एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें बृंदा दहल ने एक अनाथ वैष्णवी की भूमिका निभाई है, जो छठी मैया (देवोलीना भट्टाचार्जी द्वारा अभिनीत किरदार) को अपनी मां मानती है। यह शो अच्छाई की बुराई पर जीत का जश्न मनाता है और छठी मैया के प्रति आस्था और भक्ति को दर्शाता है, जो जीवन भर अपने भक्तों की रक्षा करती हैं और उनका मार्गदर्शन करती हैं।
देखिये ‘छठी मैया की बिटिया’ हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:00 बजे, सिर्फ सन नियो पर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved