इंदौर (Indore)। बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे सब्जियों के पौधे और फूल खराब होने से पैदावार कम हो रही है। इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में इन दिनों 20 से 25 गाडिय़ां सब्जियों की आवक ही हो रही है, जो सामान्य से कम मानी जा रही है। थोक मे सब्जियों के दामों मे तेजी होने से खेरची उपभोक्ताओं को महंगी सब्जियां खरीदना पड़ रही हंै, जो आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है।
थोक मंडी में गिल्की 45 से 50 रुपए, तुरई 60, पालक 120, मैथी 80, हरा धनिया 80 से 100, भिंडी 20, चतुरफली 80, मिर्ची 30 से 40, सुरजना फली 30 से 40, कद्दू 12 से 14 ,अदरक 50 से 60, किकोड़ा 40, फूलगोभी 12 से 18 रुपए प्रतिनग, भुट्टा 10 से 15 रुपए किलो थोक में बिक रहे हैं। खेरची में उपभोक्ताओं को 15 से 20 रुपए, टमाटर 15 से 25 रुपए प्रतिकिलो या इससे ज्यादा भी चुकाना पड़ रहे हैं। व्यापारी फतेहसिंह यादव का कहना है कि लगातार बारिश से मैदानी इलाकों की सब्जियों के पौधे खराब हुए हैं, जिसके कारण सब्जियों के दामों में तेजी बनी हुई है। अरविंद हार्डिया का कहना है कि इस बार आम उपभोक्ता को लंबे समय तक सब्जियों के दाम ज्यादा चुकाने पड़े हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved