नई दिल्ली। एक बहस अक्सर देखने को मिलती है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) में से कौन सा बल्लेबाज बेहतर है? तमाम दिग्गज इस बात को कबूल कर चुके हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तानी बल्लेबाज (Pakistani batsman) से कहीं आगे हैं। हालांकि, बाबर आजम (Babar Azam) के फैंस इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं। इस बीच खुद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व महान क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी बता दिया है कि बाबर आजम नहीं, बल्कि विराट कोहली बेहतर हैं और वे इस खेल के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। वसीम ने कहा है कि इतिहास की किताब में खेल के महान खिलाड़ी के रूप में उनका नाम पहले ही दर्ज हो चुका है।
स्टैट्स पर भी नजर डालें तो भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम से कहीं आगे हैं। बाबर आजम आज 29 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस वैसी नहीं है, जैसी फिटनेस आज विराट कोहली की 36 साल की उम्र में है। विराट कोहली को हर कोई चेज मास्टर कहता है। वहीं, स्पोर्ट्सकीड़ा पर वसीम अकरम पूछा गया कि बाबर आजम और विराट कोहली में से आप किसे चुनना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, “विराट कोहली। बाबर आजम सही रास्ते पर हैं, वह आधुनिक समय के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन विराट कोहली ने पहले ही इतिहास में खेल के महानतम खिलाड़ी के रूप में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है।”
वसीम अकरम पिछले कई सालों से बाबर आजम को देखते आ रहे हैं और वे दुनियाभर की क्रिकेट को फॉलो करते हैं तो जानते हैं कि विराट कोहली आज कहां खड़े हैं। विराट कोहली दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक जड़े हैं और वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कप्तानी की बात हो, रन चेज करने की बात हो, फिटनेस की बात हो या फिर रन बनाने की बात हो, विराट कोहली हर मोर्चे पर बाबर आजम से आगे नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved