इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) तालिबान (Taliban) के बीच शनिवार को सीमा पर शुरू हुआ विवाद अभी भी जारी है। लगातार तीसरे दिन भी संघर्ष देखने को मिला। सोमवार की दोपहर डूरंड लाइन (Durand Line) पर खोस्त के जजई मैदान जिले में अफगान तालिबान बलों (Afghan Taliban forces) और पाकिस्तानी सीमा रक्षकों (Pakistani border guards) के बीच फिर झड़प हुई। इससे डरे अफगानिस्तान के खोस्त के लोगों ने बताया कि झड़प की आशंका के कारण कई स्थानीय लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। वह सुरक्षित इलाकों में शरण लेने चले गए हैं।
अफगानिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक जजई मैदान में रुक-रुक कर होने वाली झड़पों मानव हताहतों के अलावा निवासियों को वित्तीय नुकसान भी हुआ है। खोस्त के जजई मैदान जिले के रहने वाले मोहिबुल्लाह नाम के शख्स ने कहा कि इन झड़पों के कारण लोगों को जान-माल दोनों तरह का नुकसान हो रहा है। लोगों के घरों और मस्जिदों को भी नुकसान हुआ है। वहीं कई लोगों के जानवर भी मारे गए हैं। एक अन्य निवासी ने कहा कि वहां कोई नहीं रुका है। आज लोग अपने जानवरों को भी ले गए हैं और लोग जांडा क्षेत्र से भी पलायन कर गए हैं।
दोनों देशों के संबंध होंगे खराब
अभी तक इस्लामिक अमीरात ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. रिपोर्ट के मुताबिक झड़पों को लेकर सैन्य मामलों के विश्लेषक अहमद खान अंदर ने कहा, ‘वे अफगानिस्तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को बर्दाश्त नहीं कर सकते। इस कारण वह अपने आकाओं के दबाव में हैं और प्रॉक्सी युद्ध वापस लाना चाहते हैं।’ वहीं सैन्य मामलों के विश्लेषक मोहम्मद सादिक शिनवारी ने कहा कि लगातार बढ़ता तनाव भविष्य में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
डूरंड लाइन पर खोस्त के जजई मैदान जिले में तालिबान और पाकिस्तान के बीच झड़प सबसे पहले पिछले सप्ताह बुधवार को शुरू हुई। तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तान की ओर से संघर्ष की शुरुआत हुई। जब तालिबान एक सुरक्षा चौकी बना रहा था, तब पाकिस्तानी बलों की ओर से हमला किया गया। तभी से दोनों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को तालिबान की ओर से संघर्ष शुरू किया गया और जवाबी कार्रवाई में 8 तालिबानी लड़ाके मारे गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved