इन्दौर। नायता मुंडला (Naita Mundla) में बना नया बस स्टैंड (buses started) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से शुरू हो गया। सुबह एआईसीटीएसएल (AICTSL) की दूसरे शहरों से आने वाली इंटरस्टेट (Interstate ) बसें यहां पहुंचीं और बिना किसी उद्घाटन के ही बस स्टैंड का शुभारंभ हो गया। खास बात यह है कि एआईसीटीएसएल के साथ ही ऑल इंडिया परमिट पर बसों का संचालन करने वाले निजी बस संचालक भी यहां से बसें संचालन के लिए मान गए और उनकी बसें भी यहां पहुंचने लगीं।
बस शुरू होते ही बस स्टैंड पर आई रौनक
सुबह से बसों का संचालन शुरू होते ही बस स्टैंड पर रौनक नजर आई। प्रबंधन के साथ हुई बातचीत के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए कई ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालक भी यहां बने स्टैंड पर वाहन लेकर यात्रियों के इंतजार में खड़े हो गए। आसपास रहने वाले यात्री इन्हीं वाहनों से रवाना भी हुए।
यात्री सुविधाओं की कमी
बस स्टैंड को शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी कई काम अधूरे हैं। साथ ही यात्री सुविधा की बात करें तो चाय-नाश्ता का कोई इंतजाम नहीं है। इसके कारण शाम को यहां से जाने वाले यात्रियों को ये प्रबंध पहले से करते हुए आना होगा। वहीं जल्द ही प्रबंधन को ये सारी व्यवस्थाएं यहां जुटाना होंगी।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा, शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा
नायता मुंडला से बसों का संचालन शुरू हो गया है। सुबह एआईसीटीएसएल की दूसरे शहरों से आने वाली बसें यात्रियों को लेकर यहां पहुंचीं। यात्रियों को एआईसीटीएसएल ऑफिस तक पहुंचाने के लिए अलग से पीक एंड ड्रॉप वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही दूसरे लोक परिवहन साधन भी यहां उपलब्ध हैं। यहां से आज से 30 से ज्यादा निजी बसें भी शुरू होंगी। यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए जल्द ही यहां बनी दुकानों को टेंडर जारी किए जाएंगे। साथ ही अस्थायी तौर पर कुछ व्यवस्था की जाएगी।
– दिव्यांक सिंह, सीईओ, एआईसीटीएसएल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved