• img-fluid

    इन्दौर : बिना उद्घाटन नायता मुंडला से शुरू हुई इंटरस्टेट बसें, निजी ट्रेवल्स भी माने

  • September 09, 2024

    • एआईसीटीएसएल सहित निजी ट्रेवल्स की 50 बसों का आज से ही रोजाना होगा संचालन
    • सुबह मुंबई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों से पहुंचे यात्री नायता मुंडला में उतरे
    • यात्रियों को शुरू-शुरू में होगी असुविधा..

    इन्दौर। नायता मुंडला (Naita Mundla) में बना नया बस स्टैंड (buses started) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से शुरू हो गया। सुबह एआईसीटीएसएल (AICTSL) की दूसरे शहरों से आने वाली इंटरस्टेट (Interstate ) बसें यहां पहुंचीं और बिना किसी उद्घाटन के ही बस स्टैंड का शुभारंभ हो गया। खास बात यह है कि एआईसीटीएसएल के साथ ही ऑल इंडिया परमिट पर बसों का संचालन करने वाले निजी बस संचालक भी यहां से बसें संचालन के लिए मान गए और उनकी बसें भी यहां पहुंचने लगीं।



    दूसरे शहरों से इंदौर आने वाले यात्रियों को जब सुबह बसों ने नायता मुंडला में उतारा तो वे असमंजस में पड़ गए। यात्रियों के लिए यह स्टॉप और बस स्टैंड दोनों ही नए थे। परेशान हो रहे यात्रियों को बस संचालकों ने एआईसीटीएसएल ऑफिस पहुंचाने की भी व्यवस्था की, जो यात्रियों को लेने और छोडऩे के लिए लगातार जारी रहेगी। इसके लिए अलग से पीक एंड ड्राप वाहन संचालित किए जाएंगे। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि एआईसीटीएसएल के साथ ही निजी बस संचालक भी यहां से अपनी बसें शुरू करने के लिए तैयार हो गए हैं। प्रायोगिक रूप से शुरुआत में 30-40 बसें आज से ही शुरू हो जाएंगी। ये वे बसें होंगी, जिन्हें कुछ समय पहले शहर से बाहर किया गया था और अब रिंग रोड से चल रही थीं। सभी बस संचालक अपनी 2-3 बसें यहां भेजेंगे। इस तरह आज से ही यहां से करीब 50 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। ये बसें इंदौर से मुंबई, पुणे, दिल्ली, नासिक, नागपुर, शिर्डी, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों के बीच संचालित होंगी।

    बस शुरू होते ही बस स्टैंड पर आई रौनक
    सुबह से बसों का संचालन शुरू होते ही बस स्टैंड पर रौनक नजर आई। प्रबंधन के साथ हुई बातचीत के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए कई ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालक भी यहां बने स्टैंड पर वाहन लेकर यात्रियों के इंतजार में खड़े हो गए। आसपास रहने वाले यात्री इन्हीं वाहनों से रवाना भी हुए।

    यात्री सुविधाओं की कमी
    बस स्टैंड को शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी कई काम अधूरे हैं। साथ ही यात्री सुविधा की बात करें तो चाय-नाश्ता का कोई इंतजाम नहीं है। इसके कारण शाम को यहां से जाने वाले यात्रियों को ये प्रबंध पहले से करते हुए आना होगा। वहीं जल्द ही प्रबंधन को ये सारी व्यवस्थाएं यहां जुटाना होंगी।

    यात्रियों को मिलेगी सुविधा, शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा
    नायता मुंडला से बसों का संचालन शुरू हो गया है। सुबह एआईसीटीएसएल की दूसरे शहरों से आने वाली बसें यात्रियों को लेकर यहां पहुंचीं। यात्रियों को एआईसीटीएसएल ऑफिस तक पहुंचाने के लिए अलग से पीक एंड ड्रॉप वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही दूसरे लोक परिवहन साधन भी यहां उपलब्ध हैं। यहां से आज से 30 से ज्यादा निजी बसें भी शुरू होंगी। यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए जल्द ही यहां बनी दुकानों को टेंडर जारी किए जाएंगे। साथ ही अस्थायी तौर पर कुछ व्यवस्था की जाएगी।
    – दिव्यांक सिंह, सीईओ, एआईसीटीएसएल

    Share:

    Sam Pitroda called Rahul Gandhi an intellectual, said- he is not Pappu, he is a strategist and very educated

    Mon Sep 9 , 2024
    New Delhi. Sam Pitroda, who has been an advisor to the Gandhi family for a long time and is the chairman of the Indian Overseas Congress, has once again praised Rahul Gandhi. He said that Rahul Gandhi’s agenda is to solve big issues. He has such a vision for which the BJP spends crores of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved