img-fluid

अटाला मस्जिद, फतेहपुर सीकरी… कई संपत्तियों को लेकर सरकार बनाम वक्फ बोर्ड

September 09, 2024

डेस्क: वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. लोकसभा में इस बिल के पेश होने के बाद इस पर विचार के लिए जेपीसी गठित की गई. अब तक JPC की चार बैठकें हो चुकी हैं. अलग-अलग बैठकों में इस बिल को लेकर अलग-अलग मुद्दे सामने आए. हाल ही जेपीसी की चौथी बैठक हुई थी. इस बैठक में संपत्तियों की लिस्ट सामने आई. इसमें सरकार और वक्फ बोर्ड दोनों ने एक दूसरे पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया. बैठक में जबरदस्त हंगामा हो गया.

मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों और विपक्षी सांसदनों ने एएसआई की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए क्योंकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का दावा है कि वक्फ बोर्ड ने 120 से ज्यादा स्मारकों-संपत्तियों पर कब्जा कर लिया है. एएसआई ने मसौदा कानून की जांच कर रही संयुक्त समिति की चौथी बैठक में नए वक्फ बिल को अपना समर्थन दिया. ASI ने कहा कि विवादित वक्फ बोर्ड ने 120 से अधिक संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों पर अवैध रूप से दावा किया हुआ है. जौनपुर की अटाला मस्जिद, फतेहपुर सीकरी जैसी कई संपत्तियों को लेकर सरकार और वक्फ बोर्ड के बीच घमासान छिड़ गया है.


जेपीसी की चौथी बैठक में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बीजेपी सांसदों के साथ जबरदस्त बहस हो गई. शुक्रवार को इस बैठक में ASI के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन दिया. इस दौरा उन्होंने कहा कि विभिन्न वक्फ निकायों ने उसके स्मारकों पर अतिक्रमण किया है और मदरसा-शौचालय जैसे निर्माण किए हैं. वक्फ बोर्ड के साथ देश में 132 संपत्तियों पर विवाद है.

इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी पेश किए. विपक्षी सांसदों ने ASI के इन आंकड़ों गलत बता दिया. इसके बाद बैठक में हंगामा होने लगा. विपक्षी सांसदों पर एएसआई पर जेपीसी को गुमराह करने का आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा कि आप पूरे देश के लिए 132 का आंकड़ा बता रहे हैं, जबकि सिर्फ दिल्ली में ही ASI ने 172 वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करके रखा है. ओवैसी ने 172 वक्फ संपत्तियों की लिस्ट सौंपी, जो ASI के कब्जे में है.

जेपीसी की चौथी बैठक में ASI, जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया और तेलंगाना वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, बृजलाल, तेजस्वी सूर्या और संजय जायसवाल शामिल थे. वहीं, विपक्ष की ओर से कांग्रेस के गौरव गोगोई, मोहम्मद जावेद, सैयद नसीर हुसैन, इमरान मसूद, तृणमूल कॉन्ग्रेस के कल्याण बनर्जी, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह मौजूद थे.

Share:

आपको काम पर लौटना होगा, नहीं तो कार्रवाई होगी', RG Kar हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर SC की कड़ी टिप्पणी

Mon Sep 9 , 2024
नई दिल्ली. कोलकाता रेप-मर्डर मामला (Kolkata Rape-Murder Case) सामने आने के एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हो रही है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है. सीबीआई (CBI) ने जांच पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट पीठ को सौंपी. जजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved