• img-fluid

    यूएस : बर्थ कंट्रोल को लेकर पूरे भारत में घूमी मेरी नानी- कमला हैरिस

  • September 09, 2024

    नई दिल्ली. अमेरिका (America) में भारतीय मूल (Indian origin) की डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति (Democratic President) पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने रविवार को भारत (India) में अपने नाना- नानी के साथ बिताए समय को याद किया. उन्होंने एक भावुक एक्स पोस्ट में नाना- नानी के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए नेशनल ग्रैंड पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं दीं.


    ‘भारत में सुबह की सैर पर ले जाते थे नाना जी’

    कमला ने लिखा- ‘जब मैं छोटी बच्ची थी तो भारत में अपने नाना- नानी से मिलने जाती थी. तब मेरे नाना जी मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे. इस दौरान वे समानता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के महत्व पर चर्चा करते थे. वह एक रिटायर्ड सिविल सरवेंट थे जो भारत की आजादी के आंदोलन का हिस्सा रहे थे.

    उन्होंने आगे लिखा- मेरी नानी ने बर्थ कंट्रोल के बारे में महिलाओं से बात करने के लिए हाथ में लाउड स्पीकर लेकर पूरे भारत की यात्रा की थी. पब्लिक सर्विस और बेहतर भविष्य के लिए उनकी लड़ाई की प्रतिबद्धता आज भी मुझमें जीवित है. अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करने वाले सभी दादा-दादी और नाना- नानी को राष्ट्रीय ग्रैंड पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं.’ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैरिस ने ये पोस्ट रविवार को लिखा, जिसके बाद से ये वायरल हो गया.

    बायोलॉजिस्ट थीं कमला की मां

    दरअसल, कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय और पिता डोनाल्ड जे. हैरिस जमैकन थे.श्यामला गोपालन तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में स्थित थुलासेंद्रपुरम गांव की रहने वाली थी. उनका जन्म 7 दिसंबर, 1938 को मद्रास में हुआ था. वह पेशे से एक बायोलॉजिस्ट थीं.

    7 साल की उम्र में मां बाप का तलाक

    कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन 1960 में भारत के तमिलनाडु से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले पहुंची थीं, जबकि उनके पिता डोनाल्ड जे. हैरिस इकोनॉमिक्स में ग्रेजेएशन करके 1961 में जमैका से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया आए थे. यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और मानवाधिकार आंदोलनों में भाग लेने के दौरान उन्होंने विवाह करने का फैसला किया. कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को ओकलैंड, कैलिफोर्निया में हुआ था. कमला सात वर्ष की थीं, जब उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए.

    Share:

    कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद में दर्ज हुई FIR

    Mon Sep 9 , 2024
    गाजियाबाद। कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को उनके प्रबंधक के मोबाइल पर कॉल कर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रबंधक की ओर से इंदिरापुरम कोतवाली (Indirapuram Police Station) में शिकायत की गई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved