• img-fluid

    रेप-मर्डर कांड में ममता सरकार पर भड़कीं डॉक्टर की मां, कहा- शुरू से ही किसी ने कोई मदद नही की

  • September 09, 2024

    नई दिल्‍ली । आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital)में जिस डॉक्टर का रेप(rape of a doctor) के बाद मर्डर हुआ, उसके पैरेंट्स ने पुलिस (parents called the police)पर नए आरोप लगाए हैं। इसके मुताबिक कोलकाता पुलिस(kolkata police) ने घटना के तुरंत (immediately after the incident)बाद से ही सबूत मिटाने की कोशिशें (Attempts to destroy evidence)शुरू कर दी थीं। एक विशाल विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रही डॉक्टर की मां ने बताया कि चाहे सरकार हो, प्रशासन हो या फिर पुलिस। केस की शुरुआत से ही हमारे साथ कोई भी सहयोग नहीं कर रहा है। डॉक्टर की मां ने यह भी कहा कि मेरा अनुरोध है कि विरोध प्रदर्शन लगातार चलना चाहिए। यह तब तक चलना चाहिए, जब तक कि हमें न्याय नहीं मिल जाता है।


    इस दौरान महिला डॉक्टर के पिता ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जन आंदोलन ने उनके अंदर उम्मीद जताई है कि न्याय होगा। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि हमारे साथ खड़े रहें। मुझे पता है कि न्याय इतनी आसानी से नहीं मिलेगा। हमें सुनिश्चित करना है कि न्याय हो। मुझे आशा है कि लोग हमारा साथ देंगे, क्योंकि यही लोग हमारी ताकत हैं। डॉक्टर के माता-पिता मेडिकल फैटर्निटी द्वारा निकाले गए मार्च का हिस्सा थे। यह मार्च सियालदह से एसप्लेनेड तक निकाला गया था। इससे पहले चार सितंबर को महिला के पिता ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाया था कि एफआईआर दर्ज करने में जान-बूझकर देरी की गई। उन्होंने यह भी दावा किया था कि पुलिस ने उन्हें पैसे लेकर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया था।

    इसके अलावा पुलिस अफसरों पर मीडिया में गलत बयान देकर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया था। महिला डॉक्टर के पिता ने कहा कि सीबीआई को केस सौंपते वक्त भी सच छिपाया गया। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि हम अपनी बेटी का शव दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखना चाहते थे। लेकिन हमारे ऊपर दबाव बनाया गया कि हम उसका अंतिम संस्कार कर दें। उन्होंने कहा कि करीब 300-400 पुलिसवालों ने हमें घेर रखा था। हम घर लौटे और पाया कि बाहर 300 पुलिसवाले खड़े हैं। उन्होंने हालात ऐसे बना दिए कि हम उसका अंतिम संस्कार करने पर मजबूर हो गए।

    Share:

    वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने रचा इतिहास... टेलर फ्रिट्ज का सपना तोड़ जीता यूएस ओपन

    Mon Sep 9 , 2024
    न्यूयॉर्क. इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open) 2024 में इटली (Italy) के जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड नंबर-1 (World number-1)  सिनर यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष टेनिस प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में अमेरिका के 26 वर्षीय टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved