धौलपुर। राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में पार्वती नदी (Parvati River) में 4 लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं। चारों अपने परिवार के लोगों के साथ ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) के मौके पर नदी में नहाने के लिए गई थीं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसा मनियां थाना क्षेत्र (Maniyan Police Station Area) के बोथपूरा गांव (Bothpura Village) के पास हुआ है। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि ऋषि पंचमी के अवसर पर गांव की बालिकाओं का जत्था नदी में नहाने गया था, इसमें से चार बालिकाएं नदी में डूब गईं। बालिकाओं को निकालने के लिए एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बोथ पुरा गांव निवासी करीब 20 बालिकाओं का जत्था ऋषि पंचमी के अवसर पर पार्वती नदी में स्नान करने गया था।
नदी के घाट पर बैठकर सभी बालिकाएं स्नान कर रहीं थीं। इस दौरान 14 वर्षीय मोहनी पुत्री सुरेश, 12 वर्षीय प्रिया पुत्री राजू, 10 वर्षीय तनु पुत्री कमल सिंह और 14 बर्षीय अंजलि पुत्री कमल सिंह पानी के तेज बहाव में बह गईं। वहां मौजूद अन्य बालिकाओं ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का वेग अधिक होने की वजह से चारों बहती चली गईं।
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी नरेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ एवं सेल्फ डिफेंस की टीम को बुलाया गया है। चारों बालिकाओं को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। बालिकाओं में अंजलि और तनु दोनों सगी बहनें हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved