मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर किडनी लगाने की गुहार की, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उसे आश्वासन दिया कि वो उसके लिए जरूर कुछ करेंगे. दरअसल मुजफ्फरपुर के SKMCH में आज सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे थे. उनके साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
बता दें, मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में ही लगभग दो वर्षों से भर्ती चर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता को जब पता चला कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आए है तो वो किसी तरह अपने पति के साथ उनके मंच तक पहुंची. हालांकि सुरक्षाबलों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जब जेपी नड्डा मंच से उतरने लगे तो सुनीता ने उनके सामने आकर किडनी लगाने की गुहार लगाई.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जाते-जाते उसकी बात को रुककर सुना और फिर कहा कि जल्दी उनके लिए कुछ करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा की हम सब जल्द आपके लिए कुछ करेंगे. बता दें, 2022 में मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में एक निजी क्लिनिक में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान उसकी दोनों किडनी निकाल ली गई थी. उसके बाद से वो लगातार SKMCH में डायलिसीस पर जिंदा है. हालांकि आरोपी डॉक्टर को कोर्ट ने सजा सुना दी है, वो जेल में बंद है, लेकिन इधर सुनीता किडनी लगने के इंतजार में SKMCH में दिन काट रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved