• img-fluid

    हरियाणा : APP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग डील आज शाम होगी फाइनल, राहुल गांधी से बातचीत संभव

  • September 06, 2024

    नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) में जल्द ही विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं. कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) संभावित रूप से यह चुनाव मिलकर लड़ने जा हैं. लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है. अब खबर है कि आज शाम तक इस पर सहमति बन सकती है.



    आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच बातचीत जारी है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में 5 से 7 सीटें चाहती है. लेकिन AAP को कौन सी सीटें दी जाएंगी, इस पर अभी चर्चा हो रही है.

    आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आज शाम तक सहमति बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी AAP को शहरी क्षेत्र की सीटें देना चाहती है.

    दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार रात को राघव चड्ढा ने दीपक बाबरिया से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, इस गठबंधन को लेकर राहुल गांधी से बातचीत संभव है.

    हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग

    हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले यहां 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी. लेकिन बिश्नोई समाज के सदियों पुराने त्योहार आसोज अमावस्या के चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के साथ ही घोषित किए जाएंगे.

    90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. बाद में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. हालांकि, इसी साल मार्च में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. फिलहाल हरियाणा में एनडीए के पास 43 और इंडिया ब्लॉक के पास 42 सीटें हैं.

    Share:

    कांग्रेस में शामिल होंगे बजरंग-फोगाट, हरियाणा की इन सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव

    Fri Sep 6 , 2024
    डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस का हाथ थामेंगे. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करेंगे. करीब 2 बजे कांग्रेस मुख्यालय में दोनों स्टार पहलवान पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved