• img-fluid

    अगले हफ्ते iPhone 16 सीरीज होगा लॉन्च, पाकिस्‍तान में सबसे महंगा, जानें बाकी देशों में कीमत

  • September 06, 2024

    नई दिल्‍ली । आईफोन लवर्स(iPhone Lovers) का इंतजार खत्म होने वाला है और ऐपल 9 सितंबर को iPhone 16 Series लॉन्च (Launch)करने जा रहा है। इस लाइनअप से जुड़ी लीक्स (Lineup leaks)और रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं और इसकी संभावित कीमत से जुड़े संकेत भी मिले हैं। इस लाइनअप में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। आइए आपको बताते हैं कि अलग-अलग देशों में इनकी कीमत कितनी हो सकती है और ग्राहक लेटेस्ट iPhone सबसे सस्ते में कहां से खरीद पाएंगे।

    नए iPhone 16 लाइनअप में पिछली iPhone 15 सीरीज के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। डिजाइन से लेकर कैमरा सेटअप और परफॉर्मेंस तक अपग्रेड होने की बात रिपोर्ट्स में सामने आई है। इसके अलावा ऐपल iOS 18 अपडेट के साथ बेहतर AI (ऐपल इंटिलिजेंस) पावर्ड फीचर्स को भी लेटेस्ट डिवाइसेज का हिस्सा बनाएगा। साफ है कि ऐपल भी बाकी कंपनियों की तरह आर्टिफीशियल इंटिलिजेंस या AI की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।


    भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    शुरुआती कीमत की बात करें तो भारत में iPhone 16 को 79,900 रुपये और iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसी तरह iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत क्रम से 129,900 रुपये और 139,900 रुपये हो सकती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में Pro मॉडल्स की कीमत इससे ज्यादा होने की बात कही गई है।

    USA में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    अमेरिका में iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर (करीब 67,100 रुपये), iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (करीब 75,500 रुपये), iPhone 16 Pro की कीमत 1099 डॉलर (करीब 92,300 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 100,700 रुपये) से शुरू हो सकती है।

    यूरोप में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    यूरोप के बाजार में ग्राहक iPhone 16 को 969 यूरो (करीब 90,400 रुपये) और iPhone 16 Plus को 1,119 यूरो (करीब 104,400 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत क्रम से 1,229 यूरो (करीब 114,690 रुपये) और 1,479 यूरो (करीब 138,000 रुपये) से शुरू हो सकती है।

    UK में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    शुरुआती कीमत की बात करें तो संभव है कि यूनाइटेड किंगडम में iPhone 16 को 799 पाउंड (करीब 88,400 रुपये), iPhone 16 Plus को 899 पाउंड (करीब 99,490 रुपये), iPhone 16 Pro को 999 पाउंड (करीब 110,550 रुपये) और iPhone 16 Pro Max को 1,199 पाउंड (करीब 132,691 रुपये) में खरीदा जा सके।

    ऑस्ट्रेलिया में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    नए आईफोन्स की कीमत ऑस्ट्रेलिया में iPhone 16 के लिए 1,499 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 84,800 रुपये) से शुरू हो सकती है। इसके अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max क्रम से 1,649 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 93,300 रुपये); 1,849 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 104,600 रुपये) और 2,199 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 124,400 रुपये) कीमत से शुरू हो सकते हैं।

    UAE (दुबई) में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    ग्राहकों को दुबई से iPhone 16 खरीदना हो तो बेस मॉडल के लिए 3,200 दिरहम (करीब 73,150 रुपये) खर्च करने होंगे। इसके अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max क्रम से 3,700 दिरहम (करीब 84,600 रुपये); 4,600 दिरहम (करीब 105,180 रुपये) और 5,100 दिरहम (करीब 116,600 रुपये) की शुरुआती कीमत में मिल सकते हैं।

    जापान में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    आखिर में जापान की बात करें तो यहां iPhone 16 की शुरुआती कीमत 119,800 येन (करीब 70,200 रुपये) हो सकती है। इसी तरह iPhone 16 Plus को 138,600 येन (करीब 81,250 रुपये); iPhone 16 Pro को 178,651 येन (करीब 104,700 रुपये) और iPhone 16 Pro Max को 198,200 येन (करीब 116,180 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

    पाकिस्तान में iPhone 16 सीरीज की कीमत

    पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो वहां iPhone 16 को 339,999 पाकिस्तानी रुपये (करीब 102,507 रुपये) और iPhone 16 Plus को 399,999 पाकिस्तानी रुपये (करीब 120,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। इसी तरह iPhone 16 Pro और iPhone 16 की शुरुआती कीमत क्रम से 479,999 पाकिस्तान रुपये (करीब 144,700 रुपये) और 569,999 पाकिस्तानी रुपये (करीब 171,850 रुपये) हो सकती है।

    किस देश में सबसे सस्ता मिलेगा iPhone 16 लाइनअप?

    आखिर में अगर हम भारतीय मुद्रा में बताई गई कीमत की आपस में तुलना करें तो पता चलता है कि USA यानी कि अमेरिका में iPhone 16 सबसे सस्ते में खरीदी जा सकेगी। इसके अलावा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में iPhone 16 लाइनअप के लिए सबसे ज्यादा रकम ग्राहकों को खर्च करनी पड़ेगी। आपको बता दें, iPhone मॉडल्स की कीमत अलग-अलग होने के पीछे कई देशों में उसके आयात पर लगने वाले टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटीज जिम्मेदार होती हैं। इसके अलावा करेंसी की वैल्यू में बदलाव के हिसाब से भी ऐपल उनकी कीमत तय करता है।

    Share:

    बिहार : खेत में पुल के बाद अब अस्पताल, 15 साल पहले बने हॉस्पिटल के बारे में विभाग को ही पता नहीं

    Fri Sep 6 , 2024
    मुजफ्फरपुर. बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले में बीते दिनों खेत में पुल निर्माण (Bridge construction) की खबर खूब वायरल हुई थी. जहां के एक गांव के खेत में पुल का निर्माण तो कर दिया गया था, लेकिन पुल पर चढ़ने के रास्ते का ही नहीं पता था. वहीं, अब मुजफ्फरपुर में करोड़ों की लागत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved