• img-fluid

    5 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 05, 2024

    1. कोलकाता कांड : पीड़िता के वकील ने अपराजिता बिल को बताया बेकार, गिनाईं खामियां, कहा- दिखावा कर रहीं ममता

    कोलकाता (Kolkata) में हाल ही में हुए जघन्य रेप और मर्डर केस के बाद पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) द्वारा पेश किए गए अपराजिता बिल (Aparajita Bill) पर विवाद गहराता जा रहा है। आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या के मामले को लेकर चौतरफा घिरी ममता सरकार ने मंगलवार को रेप जैसे मामलों में कठोर कानून के लिए ‘अपराजिता बिल’ पेश किया। इसे पश्चिम बंगाल की विधानसभा में पास कर दिया गया। अब पीड़िता के परिवार के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के द्वारा प्रस्तुत इस बिल को बेकार करार दिया है। सीपीएम नेता और राज्यसभा सांसद रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि यह बिल वास्तव में केंद्रीय सरकार के खिलाफ एक राजनीतिक मोर्चा है, न कि यौन हिंसा की समस्या को गंभीरता से टारगेट करने का प्रयास। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराजिता बिल सिर्फ एक सतही उपाय है और इस मुद्दे की गहराई को छिपाने का काम किया जा रहा है।

    2. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्‍ट से कई नेता नाराज, छोड़ रहे पार्टी, मची भगदड़

    हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections) के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार शाम 67 उम्मीदवारों (Candidates) की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के जारी होते ही हरियाणा भाजपा (BJP) में भगदड़ मच गई है। भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष और कई पूर्व विधायकों ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से कुछ के विपक्षी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। अब तक जिन लोगों ने इस्तीफे दिए हैं। उनमें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह श्योराण भी शामिल हैं। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और फेसबुक पर ‘अलविदा भाजपा’ लिखकर इसका सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया है। वह बाढ़डा सीट से टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने यहां से उमेद पातूवास को टिकट दिया है। सुखविन्दर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहल बड़ौली को पत्र लिखकर कहा है कि वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। उनके अलावा उकलाना से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

    3. बीजेपी ने फूंका जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल, कल अमित शाह लॉन्च करेंगे घोषणापत्र

    जम्मू कश्मीर में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी अपने बड़े नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतारने का प्लान बना चुकी है. इसी कड़ी में भाजपा के सीनियर नेता और गृहमंत्री अमित शाह कल यानी शुक्रवार (6 सितंबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे. अपने जम्मू कश्मीर दौरे के पहले दिन यानी शुक्रवार शाम अमित शाह जम्मू में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. घोषणा पत्र जारी करने के बाद वह आरएसएस और भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शनिवार को अमित शाह जम्मू में एक भी रैली कर सकते हैं.


    4. कर्नाटक में बड़े बदलाव के आसार, कांग्रेस बदल सकती है सीएम; मल्लिकार्जुन खरगे के नाम की भी अटकलें

    MUDA मामले को लेकर कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) को बदले जाने की अटकलें तेज हो रही हैं। हालांकि, इसे लेकर पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। खबरें हैं कि इस मामले में कांग्रेस (Congress) आलाकमान भी सक्रिय नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि राज्य के कुछ नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के नाम पर भी जोर दे रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान विवाद से बचने के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने की योजना बना रहा है। इधर, विपक्ष की तरफ से भी सीएम को बदले जाने का दबाव बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने इस बात पर अब तक फैसला नहीं लिया है कि सिद्धारमैया की जगह कमान उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सौंपी जाए या किसी पिछड़े वर्ग के नेता को मौका दिया जाए।

    5. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा बीजेपी में शामिल, अब शुरू करेंगे राजनीतिक पारी

    भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। भाजपा विधायक और रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए सदस्य के रूप में उनकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। एक्स हैंडल पर अपने पोस्ट में रिवाबा ने बीजेपी सदस्यता कार्ड के साथ अपनी और अपने पति की तस्वीरें भी साझा कीं। जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पहले से ही बीजेपी में हैं। वह गुजरात (Gujrat) के जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की विधायक हैं। अब रवींद्र जड़ेजा राजनीति ( Political) में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीजेपी में उनकी क्या भूमिका होगी।

    6. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने देश के बेस्ट 50 टीचरों को किया सम्मानित, देखें लिस्ट

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने शिक्षक दिवस (Teacher Day) के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने चयनित पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) 2024 प्रदान किए। सम्मानित शिक्षकों को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार, सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं।


    दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले (Delhi liquor policy scam case) में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. दरअसल, केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की पीठ ने मामले पर सुनवाई की. इस दौरान केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की, जबकि सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू मौजूद रहे. जमानत के लिए दो याचिकाएं दायर की गई हैं. केजरीवाल के वकील सिंघवी का कहना है कि हमारी पहली याचिका गिरफ्तारी को चुनौती देने की है जबकि दूसरी याचिका जमानत के लिए है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बयान हैं.

    8. हरियाणा में 24 घंटे में इन 20 बड़े नेताओं ने भाजपा से दिया इस्तीफा, कैंडिडेट लिस्ट के बाद शुरू हुई बगावत!

    हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव (Haryana Election 2024) के लिए बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. लेकिन यह लिस्ट जारी होने के बाद से बीजेपी को अपने नेताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा रहा है. कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा समेत कई नेताओं ने टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. देखें अबतक किन नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ… रतिया के विधायक ने टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. रतिया से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता डुग्गल को मैदान में उतारा गया है.


    9. भाजपा ने रचा इतिहास, 3 दिन में एक करोड़ सदस्य पार्टी से जुड़े

    कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीजेपी कार्यालय से एक अभियान की शुरुआत की थी. इसका नाम भाजपा सदस्यता अभियान है. इसमें सबसे पहले सदस्य खुद पीएम मोदी बने. इसके बाद लगातार पार्टी के सदस्य इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं. बीजेपी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका सदस्य बनाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच बीजेपी के नेता विनोद तावड़े ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस अभियान को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एक्स पर भाजपा सदस्यता अभियान की सफलता के बारे में लिखा. उन्होंने बताया कि “भाजपा सदस्यता अभियान ने इतिहास रच दिया है. इस अभियान के तहत तीन दिनों में ही सदस्यों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई. उन्होंने लिखा कि 2 सितंबर को शुरू हुए संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 में मात्र 3 दिनों में 1 करोड़ से अधिक सदस्य जुड़े हैं. जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. इस अभियान को लेकर देशवासियों और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. निश्चित रूप से आने वाले दिनों में सदस्यों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने वाली है”. आगे उन्होंने इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की और इसके लिए एक नंबर भी जारी किया है.

    10. सिक्किम में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवान शहीद

    सिक्किम (Sikkim) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सेना का वाहन हादसे का शिकार (Army vehicle met with an accident) हो गया है. इसमें चार जवानों ने जान गंवाई है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट से जुलुक जा रहा था. इसी बीच वाहन सड़क से 300 फीट नीचे गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. बीते साल लद्दाख में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था. अगस्त मेंभारतीय सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हुआ था. ये दुर्घटना लेह के पास क्यारी गांव में हुई थी. यहां सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में नौ जवानों ने जान गंवाई थी. इसमें एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) भी थे.

    Share:

    The man was refusing to pay maintenance, the High Court reprimanded him and said - '...

    Thu Sep 5 , 2024
    The Madras High Court has upheld the decision of the Family Court to grant interim maintenance to a Muslim woman seeking divorce, although this relief has not been given under the Muslim Divorce Act. The court passed this order while dismissing the revision petition filed by the husband, in which the husband had challenged the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved