सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना पुलिस ने चार बदमाशों का रोड पर पब्लिक के सामने जुलूस निकाला। पुलिस बदमाशों को पीड़ित प्रदीप मीणा के घर के सामने लेकर पहुंची जहां से बदमाशों ने प्रदीप को किडनैप किया था। जब पुलिस बदमाश युवकों का जुलूस निकाल रही थी तो पीड़ित के घर के सामने बदमाश गिड़गिड़ाने लगे।
पुलिस ने चला गांव के मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्गो तक जुलूस निकाला। चारों बदमाश रास्ते मे कान पकड़कर चल रहे थे। जब पुलिस बदमाशों को गाड़ी में बैठा रही थी तभी पीड़ित प्रदीप की मां अस्पताल में पहुंच गई और आरोपियों को पीटने के लिए गाड़ी की तरफ दौड़ी। हालांकि गाड़ी आगे बढ़ गई वह बदमाशों को मार नहीं पाईं।
डीएसपी ने बताया कि चला गांव में राकेश मीणा के साथ 28 अगस्त को मारपीट हुई थी। राकेश ने मामला भी दर्ज करवाया था। प्रदीप मीणा को बदमाशों ने देर रात को किडनैप कर गांव से दूर ले जाकर मारपीट की। पुलिस टीम, डीएसटी और साइबर टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। मारपीट करने के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों ने जहां वारदात को अंजाम दिया उस जगह पर पुलिस उन्हें भी ले जाकर सीन क्रिएट करवाया। डीएसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों की फिलहाल तलाश की जा रही है। इन चारों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved