• img-fluid

    ‘शिवाजी ने सूरत को लूटा था’, अब पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान पर महाराष्ट्र की सियासत में घमासान

  • September 04, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सिंधुदुर्ग में गिरी शिवाजी की प्रतिमा (Shivaji’s statue) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रतिमा ढहने की खराब गुणवत्ता से शुरू हुई सियासत अब आरोप-प्रत्यारोप पर आ गई है। बीजेपी (BJP) पर कांग्रेस (Congress), शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना निशाना साध रही है तो वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री (former Union Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) के बयान ने भी हलचल मचा दी है। नारायण राणे ने कहा कि मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज ने वास्तव में सूरत को लूटा था।

    मुंबई में बीजेपी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए नारायण राणे ने कहा, ‘मैं इतिहासकार नहीं हूं। लेकिन इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे से मैंने जो कुछ भी पढ़ा, सुना और जाना है, शिवाजी महाराज नी सूरत ला लूट केली (शिवाजी महाराज ने सूरत को लूट था)।’


    फडणवीस के बयान से इतर राणे का बयान
    राणे का बयान रविवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शिवाजी के खिलाफ झूठे प्रचार के लिए कांग्रेस पर हमला करने के एक दिन बाद आया। इसमें कहा गया था, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने कभी सूरत को नहीं लूटा।’

    क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
    फडणवीस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने योद्धा राजा को सूरत को लूटने वाले के रूप में पेश करने के लिए अपनी पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया में शिवाजी महाराज को गलत तरीके से पेश किया था। हालांकि, ये तथ्यात्मक रूप से गलत धारणाएं थीं।

    जवाहर लाल नेहरू पर निशाना
    फडणवीस ने कहा, ‘आजादी के बाद कांग्रेस ने जानबूझकर सिखाया कि शिवाजी ने सूरत को लूटा। जबकि, सही स्थिति यह है कि शिवाजी ने ‘स्वराज्य’ के लिए सही लोगों से खजाना लूटा या राष्ट्र के व्यापक कल्याण के लिए उन पर हमला किया।’ वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने जवाहरलाल नेहरू के परनाती राहुल गांधी से उनके नाना के दिए बयान पर माफी मांगने को कहा है।

    महाराष्ट्र में शिवाजी पर सियासत जारी
    सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के बाद सत्तारूढ़ और विपक्षी पक्ष एक-दूसरे पर राजा के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा रहे हैं। यहां यह उल्लेख किया जाना चाहिए कि इतिहास की पुस्तकों में उल्लेख किया गया है कि शिवाजी ने 1664 और 1670 में सूरत पर दो बार हमला किया था और लूटपाट की थी, जो उस समय आर्थिक रूप से समृद्ध शहर और मुगलों का एक प्रमुख बंदरगाह था।

    मीडिया से बातचीत के दौरान, नाराण राणे ने कहा, ‘विपक्ष चुनावों को ध्यान में रखते हुए शिवाजी की प्रतिमा गिरने का राजनीतिकरण कर रहा था जो दुर्भाग्यपूर्ण था। शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को सामने आकर शांति की अपील करनी चाहिए थी। लेकिन यह स्पष्ट है कि विपक्ष इस घटना का इस्तेमाल माहौल खराब करने के लिए कर रहा है।’

    Share:

    क्रेडिट कार्ड का बाजार 2028-29 तक हो सकता है दोगुना, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल घट रहा

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्ली। भारत में क्रेडिट कार्ड की संख्या 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर के साथ 20 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड उद्योग ने पिछले पांच वर्षों में जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की संख्या को दोगुना करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved