• img-fluid

    सोनाक्षी सिन्हा बोली, भाई कुश की वजह से नहीं की बिग फैट इंडियन वेडिंग

  • September 04, 2024

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal) अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय (enjoy married life) कर रहे हैं। याद दिला दें, दोनों ने इसी साल परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) से पूछा गया कि क्या उनके ऊपर बिग फैट इंडियन वेडिंग (Indian Wedding) करने का दबाव नहीं था? इस पर सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने अपने भाई कुश सिन्हा की वजह से बिग फैट इंडियन वेडिंग नहीं की।

    क्या बोलीं सोनाक्षी?
    सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा, “बिग फैट इंडियन वेडिंग करने का दबाव था, लेकिन हम बहुत क्लियर थे कि हमें किस तरह की शादी चाहिए। अगर आप थोड़ा फ्लैशबैक में जाएं और मेरे भाई (कुश) की शादी याद करें, तो आपको याद आएगा कि उन्होंने बिग फैट इंडियन वेडिंग की थी। उनकी शादी के हर फंक्शन में लगभग 5,000 से 8,000 लोग थे। तभी मैंने अपनी मां से कह दिया था कि मेरी शादी ऐसे नहीं होगी।” बता दें, कुश ने साल 2015 में तरुणा अग्रवाल से शादी की थी।



    नाराज हो गए थे दोस्त
    सोनाक्षी ने आगे कहा, “हमारी जिंदगी में ये दिन सिर्फ एक बार आता है इसलिए हम इस दिन को बहुत खास बनाना चाहते थे। इसलिए हमने वैसी ही शादी की जैसी हम चाहते थे। कुछ दोस्त थे जो हमारे फैसले से खुश नहीं थे। उन्हें और ज्यादा फंक्शंस चाहिए थे जैसे हुमा, मेरा दोस्त और स्टाइलिस्ट मोहित। मोहित मेरे पीछे पड़ा था कि ‘मैं चाहता हूं कि तुम अपनी शादी में पांच बार आउटफिट्स बदलो’, लेकिन मैंने सिर्फ एक बार बदला। ऐसे में वो नाराज हो गया।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by @natasastankovic__


    शादी में नहीं आया था सोनाक्षी का भाई लव
    बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने सात साल तक साथ रहने के बाद शादी की। उनके भाई कुश रिसेप्शन में शामिल हुए थे, लेकिन उनके भाई लव ने शादी अटेंड नहीं की थी।

    Share:

    इजरायली सेना को गाजा की सुरंग में पहली बार मिला रेलवे ट्रैक, युद्ध रणनीति पर बड़ा खुलासा

    Wed Sep 4 , 2024
    गाजा पट्टी। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने गाजा (Gaza) में सुरंग (tunnel) के अंदर एक रेलवे ट्रैक (railway track) खोजा है। आईडीएफ ने मंगलवार को दावा किया कि उसके सैनिकों को उत्तरी गाजा के नीचे बिछी सुरंग के अंदर रेलवे ट्रैक मिला है। आईडीएफ ने बताया है कि गाजा डिवीजन, उत्तरी गाजा ब्रिगेड और याहलोम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved