• img-fluid

    ‘इस्लाम कबूल करने का दबाव, हमें विश्‍वास भी होने लगा’, IC-814 हाइजैक में चौकाने वाले दावे

  • September 04, 2024

    नई दिल्‍ली । 1999 में में हाइजैक हुई इंडियन एयरलाइंस प्लेन(indian airlines plane) आईसी 814 फिर एकबार सुर्खियों में हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Release on Netflix)हुई वेब सीरीज (Web Series)के कारण फिर एक बार इसकी चर्चा जोर पकड़ ली है। इस सीरीज़ ने कई मुद्दों पर बहस को फिर से हवा दे दी है, जिसमें सरकार और विभिन्न एजेंसियों द्वारा स्थिति को संभालने प्रयास भी शामिल हैं एक चैनल से बात करते हुए पूजा कटारिया ने चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि आतंकी प्लेन में कैसा व्यवहार करते थे।

    मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा है कि प्लेन के हाइजैकर इस्लाम कबूल करने के लिए प्लेन में समझाता था। आपको बता दें कि जिस दिन प्लेन को हाइजैक किया गया उस दिन पूजा कटारिया का जन्मदिन था। पूजा आज भी इस घटना से जुड़े कई सामना अपने पास रखी हैं, जिनमें एक शॉल भी जिसपर आतंकियों ने उनके और उनके पति के लिए कुछ अच्छी बातें लिखी हैं।

    पूजा ने बताया कि आतंकियों में एक डॉक्टर भी शामिल था, जो कि विमान में अच्छी-अच्छी बातें करता था। वह लोगों से इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए ऐसा करता था। हमारे में से कुछ लोगों ने उनकी बात मान भी ली थी, लेकिन जब वे कहने लगे कि ‘आपकी सरकार हमारी बात नहीं मान रही है। हम आपको मार देंगे।’ इसके बाद लोग दहशत में आ गए।


    पूजा ने कहा कि हाइजैक के बाद प्लेन में दहशत फैल गई थी और एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया था। ऐसे में माहौल सामान्य करने के लिए आतंकवादी अच्छा व्यवहार भी कर रहे थे। आतंकियों के हिंदू नाम पर पूजा ने कहा कि ये उनके ही नाम थे, जो प्लेन में वे लोग एक-दूसरे को बुलाने के लिए कोड नेम की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। पूजा अपने साथ आज भी कुछ सामना रखी हैं, जो उनकी उस यात्रा से जुड़े थे।

    पूजा ने बताया कि आतंकवादी प्लेन में अफगानिस्तान की गीरीबा का जिक्र करते हुए यात्रियों से दाना देने की बात कही। हमने सारे पैसेंजर मिलकर उनके कहने पर करीब 85 हजार रुपये इकट्ठा किए थे। अफगानिस्तान को दिए थे।

    Share:

    बिभव कुमार की सीएम केजरीवाल के घर नो एंट्री, SC ने खास शर्तों पर दी जमानत

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal, Member of Parliament, Rajya Sabha)की पिटाई के आरोप (Beating allegations)में गिरफ्तार (arrested)किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को सोमवार को जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए बिभव को जमानत दे दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved