• img-fluid

    इंदौर : अय्याशी की हद, दरिंदों ने बीच सडक़ से युवती को उठाया, मुजरा करवाया, अप्राकृतिक कृत्य और गैंगरेप भी

  • September 03, 2024

    जून में हुई घटना के बाद सहमी युवती ने कल दर्ज करवाई रिपोर्ट, पांच आरोपियों की तलाश जारी

    इंदौर। अय्याश दरिंदों (lecherous beasts) के जुल्म सहने वाली एक 34 साल की पीडि़ता ने कल कनाडिय़ा थाने (Canadian Police Station) में पीड़ा सुनाते हुए रिपोर्ट लिखाई तो रिपोर्ट लिखने वाले पुलिसकर्मी (Policeman) की आंखें भी भर आईं। युवती के साथ इतना कुछ गलत हुआ था कि इसके बावजूद वह जिंदा है, यह उसकी हिम्मत की वजह से है। दरिंदों ने बीच सडक़ से न सिर्फ उसका अपहरण किया, बल्कि एक गोडाउन में ले जाकर उससे मुजरा (Mujra) तक करवाया, गंदी फिल्में (Dirty Movies) लगाकर पोज भी करवाए। अय्याश दरिंदे जब उसे नोंच रहे थे, तब वह बेहोश भी हो गई थी, लेकिन दरिंदों को उस पर तरस नहीं आया।


    पीडि़ता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार 11 जून की शाम चार बजे वह कनाडिय़ा रोड पर किराए का फ्लैट देखने के लिए स्कूटी से जा रही थी, तभी सामने से एक थार कार आकर रुकी। ड्राइवर के पास वाली सीट पर युवती का परिचित इरफान अली निवासी रसूलपर (देवास) बैठा हुआ था। वह कार से उतरा और युवती को साथ चलने के लिए कहने लगा। इसी बीच कार चला रहा खजराना निवासी सलीम तेली कार से उतरा और उसे साथ चलने के लिए धमकाने लगा। कार में पीछे की सीट पर बैठा सलीम बारीक निवासी श्रीनगर कांकड़ भी युवती के सामने आया और धमकाने लगा। युवती सडक़ पर बदमाशों से संघर्ष कर रही थी, इस बीच एक अन्य कार से शहजाद मडावरा आकर रुका और सभी मिलकर युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर सांवेर रोड पर सलीम तेली के गोदाम में लेकर गए और एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद शहजाद, सलीम तेली, सलीम बारीक, इरफान अली और नजर नामक शख्स कमरे में आ गए और युवती को निर्वस्त्र कराकर शराब पीने लगे। म्यूजिक लगाकर युवती को बेल्ट से पीटा और मुजरा भी करवाया। करीब आधे घंटे तक सभी लोग युवती को बेल्ट से डराकर मुजरा करवाते रहे। इसके बाद तो युवती के साथ उन्होंने जो वहशी हरकत की वह एफआईआर लिखने वाले से भी नहीं लिखा गया। आरोपियों का नशा उतर जाता तो फिर नशा करते और युवती का शोषण करते रहे। इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो टीवी पर गंदी फिल्म लगाई और सभी ने मिलकर युवती को हत्या की धमकी देकर गंदी फिल्म की हीरोइन की तरह पोज करवाए और गैंगरेप किया। जब युवती अधमरी हुई तो उनमें से एक शख्स उसे एमआर-10 क्षेत्र में छोडक़र भाग गया। युवती ने जैसे-तैसे मदद मांगी और घर चली गई। कुछ दिन तो वह सदमे में रही, बाद में हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास पहुंची। युवती की शिकायत पर शहजाद, सलीम तेली, सलीम बारीक और इरफान अली पर रेप करने का केस दर्ज किया, जबकि नजर पठान निवासी इलियास कॉलोनी पर आरोपियों का साथ देने के आरोप में कार्रवाई की गई। ज्यादातर आरोपी व्यापारी बताए जा रहे हैं।

    Share:

    इंदौर में नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनाना मेरा लक्ष्य : सेठ

    Tue Sep 3 , 2024
    इंदौर के नए एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा- अस्थायी व्यवस्था के रूप में पुराने टर्मिनल को भी मई 2025 से शुरू किया जाएगा इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar Airport) पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए यहां नया एयरपोर्ट टर्मिनल (new airport terminal) बनाना मेरा लक्ष्य होगा। इसके लिए शासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved