इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (mohan yadav) द्वारा इंदौर में ही मेट्रोपॉलिटन सहित तमाम बड़े प्रोजेक्टों और भविष्य की योजनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली जाएगी। प्रभारी मंत्री के रूप में इस पहली बैठक में जनप्रतिनिधियों और अफसरों से चर्चा होगी, वहीं आज मुख्यमंत्री पत्रकारवार्ता के लिए भी इंदौर साढ़े 11 बजे पहुंच रहे हैं। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी रहेंगे, वहीं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे।
कल ही केन्द्र सरकार ने इंदौर-मनमाड़ नई रेलवे लाइन के लिए 18 हजार 36 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है और मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के विकास को गति देने वाला निर्णय बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी माना है। मुख्यमंत्री द्वारा अन्य विषयों पर भी मीडिया से चर्चा की जाएगी। वे साढ़े 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर प्रेस कान्फ्रेंस के लिए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घोषित रूप से इंदौर के पत्रकारों से चर्चा कर रहे हैं। पौने 12 बजे उनकी यह वार्ता होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री वैष्णव भी वर्चुअली जुड़ेंगे। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की मंजूरी को एक बड़ी सौगात बताया और कहा कि इससे 30 लाख से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा और आधा दर्जन जिलों को यह प्रोजेक्ट कवर करेगा। इसके लिए उन्होंने मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved