• img-fluid

    ‘आप’ नेता अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया ईडी ने

  • September 02, 2024


    नई दिल्ली । ईडी (ED) ने ‘आप’ नेता अमानतुल्लाह खान (AAP leader Amanatullah Khan) को गिरफ्तार किया (Arrested) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वह बेकसूर हैं।


    ईडी ने चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करके ले जा रही थी तो बाहर इंतजार कर रही मीडिया से उन्होंने बस इतना कहा, “मैं बेकसूर हूं…।” आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय अनियमितता और अवैध भर्ती जैसे गंभीर आरोप हैं, लेकिन वे इन आरोपों को शुरू से खारिज करते रहे हैं। उनका दावा है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

    ईडी की टीम सोमवार अलसुबह अपने अधिकारियों के साथ जैसे ही अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो आप विधायक की त्यौरियां चढ़ गईं। वह अपनी बेगुनाह होने की दलीलें देते हुए कहने लगे कि “आपको मेरे यहां से कुछ नहीं मिलेगा”। वहीं, आप विधायक के परिजनों में शामिल एक शख्स ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि अगर उनकी मां को कुछ हुआ, तो वह ईडी के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी।

    ‘आप’ विधायक ने गिरफ्तारी से पहले ईडी की छापेमारी को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया था। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर यह तानाशाही कब तक?”

    उधर, आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आप सांसद संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “यह गिरफ्तारी बहुत महंगी पड़ेगी भाजपाइयों। दिल्ली में बुरी तरह हारोगे। बिना सबूत के अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है।”

    आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा, “केंद्र सरकार खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। एक सड़ा हुआ मामला वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़ा था, उस मामले में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष और हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान को आरोपी बनाया गया था। सबसे पहले 2016 में हंगामा मचा कि एसीबी जांच कर रही है।”

    Share:

    कांस्टेबल बहाली की दौड़ 'मौत की रेस' बन गई है झारखंड में

    Mon Sep 2 , 2024
    रांची । झारखंड में (In Jharkhand) कांस्टेबल बहाली की दौड़ (The Race for Constable Reinstatement)’मौत की रेस’ बन गई है (Has become ‘Race of Death’) । एक घंटे में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने में सोमवार को एक और युवा की सांसें टूट गई। मृत युवक का नाम दीपक कुमार पासवान (25 वर्ष) है। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved