• img-fluid

    उज्जैन की एजेंसी बनाएगी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन की नई बिल्डिंग

  • September 02, 2024

    जल्द होगा 18 करोड़ के काम का श्रीगणेश

    इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन ( Laxmibai Nagar station) की नई बिल्डिंग (new building) के टेंडर फाइनल कर दिए हैं। उज्जैन (Ujjain) की एजेंसी को नई बिल्डिंग निर्माण का ठेका देने की तैयारी हो गई है। दो मंजिला यह बिल्डिंग एमआर-4 तरफ बनाई जाना है और इमारत के निर्माण पर लगभग 18 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है।



    संबंधित एजेंसी को एक साल में बिल्डिंग बनाकर तैयार करना होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नई बिल्डिंग का काम लेने के लिए छह कंपनियों ने रुचि ली थी। पहले तकनीकी और अब वित्तीय निविदाएं खोली जा चुकी हैं। सितंबर में सबसे कम दरों पर काम करने का प्रस्ताव देने वाली एजेंसी को वर्कऑर्डर दे दिया जाएगा। संभवत: अक्टूबर अंत या दीपावली के बाद लक्ष्मीबाई नगर की नई स्टेशन बिल्डिंग का काम शुरू हो जाएगा। बिल्डिंग बनने से इंदौर स्टेशन पर यात्री और ट्रेनों का दबाव कम होगा, क्योंकि कई ट्रेनें फिर इंदौर के बजाय लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ही चलने लगेंगी।

    टर्मिनल स्टेशन के लिए बड़ी बिल्डिंग जरूरी
    लक्ष्मीबाई नगर को टर्मिनल स्टेशन बनाने की दिशा में नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण बेहद जरूरी है। मौजूदा बिल्डिंग बहुत छोटी है और नए प्लेटफॉर्म बनाने के लिए उसे तोड़ा जाना है। नई बिल्डिंग आने वाले 15-20 साल की जरूरतों को देखते हुए बनाई जाएगी। एक और भव्य बिल्डिंग बाणगंगा की तरफ बनाने की योजना है, लेकिन वह काम दूसरे चरण में होगा।

    Share:

    MP : युवाओं की सीखो-कमाओ योजना बंद, प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

    Mon Sep 2 , 2024
    कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री निवास को घेरने की तैयारी इन्दौर। युवाओं (Youth) के लिए शिवराजसिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने मुख्यमंत्री (CM) रहते हुए पिछले साल प्रदेश में सीखो-कमाओ योजना (Learn-Earn Scheme) लांच की थी, लेकिन सालभर में ही उस योजना को बंद (stopped) कर दिया गया है, जिससे युवा भटक रहे हैं। योजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved