1. वहां भी हूं, यहां भी मैं, इधर भी हूं, उधर भी हूं। नजर मैं आ नहीं सकती किसी को भी जिधर भी हूं। कर कोशिश अगर जबरन तो आंखें बन्द हो जाएं। अगर मैं मिल न पाऊं तो सभी बेमौत मर जाएं।
उत्तर. ……हवा
2. कभी रहूं तेरे पीछे, कभी चलू तेरे आगे। मुझको कभी न पकड़ सके, तू चाहे जितना भागे। फिर भी हर पल साथ तेरे, फिर भले हाथ में हाथ न हो, अंधियारे से डरती हूं, बस
उजियाले में मन लागे।
उत्तर……..परछाई
3. वाणी में गुण बहुत हैं, पर मुझसे अच्छा कौन? सारे झगड़ों को टालू-बतलाओ मैं कौन ?
त्तर. …….. मोन
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved