नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में एक मॉल (Mall) का की ओपनिंग (Opening) के दिन ही महौल अस्त-व्यस्त हो गया। दरअसल, ओपनिंग डे होने की वजह से भारी संख्या में लोग वहां पर डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए पहुंच गए। इसके बाद मॉल के कुछ कर्मचारियों ने लोगों को हटाने के लिए लाठी डंडे का इस्तेमाल शुरु कर दिया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भीड़ ने नए-नवेले मॉल पर धावा बोल दिया। भीड़ ने मिलकर मॉल में न सिर्फ तोड़-फोड़ की बल्कि सामान को भी उठा कर ले गई। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोस की भरमार है जहां पर लोग मॉल से समान निकाल कर ले जा रहे हैं। मॉल का कर्मचारी असहाय होकर लोगों को समान ले जाता हुआ देखता रह जाता है।
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉल ने ओपनिंग डे पर अपना प्रचार करने के लिए लोगों के बीच में खूब विज्ञापन दिए थे और बहुत ही आर्कषक ऑफर भी लगाए थे। लेकिन देखते ही देखते जरूरत से बहुत ज्यादा लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और फिर देखते ही देखते वहां पर तोड़फोड़ शुरू हो गई।
पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के अनुसार, ड्रीम बाजार नामक यह छोटा मॉल कपड़ों और घरेलू सामान का शॉपिंग मॉल है। इस घटना के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लूटपाट के समय पर ट्रैफिक भी रुक गया था। लोगों ने गाड़ियों से निकलकर सामान को उठाया और अपने साथ ले गए। मॉल के स्टाफ ने बाद में मीडिया को बताया कि मॉल को लूटपाट के कारण काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के समय वहां पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। न्यूज चैनल के मुताबिक भीड़ के बढ़ती संख्या और उत्पात को देखते हुए मॉल संचालकों ने मॉल के गेटों को बंद कर दिया था। लेकिन लाठी और डंडा लिए खड़े लोगों ने कांच के गेट को पत्थर मार कर तोड़ दिया, जिसके बाद न तो मॉल के संचालक कुछ कर पाए और ना ही कोई कर्मचारी। फिर जो हजारों की भीड़ ने किया। वह सामान उठा कर अपने घर ले गई और अधिकारी तमाशा देखते रह गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved