कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (RG Kar Medical College-Hospital) में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर (Trainee Female Doctor) से दुष्कर्म और हत्या के मामले में जारी विरोध प्रदर्शन में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन रविवार हजारों लोगों के साथ एक रैली में शामिल हुईं। ये सभी पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को दंडित नहीं किया जाता, यह आंदोलन हर दिन उग्र होता जाएगा। रविवार को शहर में महामिछिल निकाला गया। इस महामिछिल में शामिल सभी लोग एस्प्लेनेड इलाके पर धरना दिया और दोषियों को सजा दिलाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए वहां सोमवार सुबह चार बचे तक बैठे रहें। आधी रात में लोगों में क्रांतिकारी गीत भी गाए।
रैलियों में शामिल हए कई कलाकार
अभिनेत्री देबलीना मुखर्जी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, “हर गुजरते दिन न्याय के लिए आंदोलन तब तक उग्र होता जाएगा, जब तक दोषियों को दंडित नहीं किया जाता। हम समझते हैं कि इसमें अदालत और सीबीआई की काननी प्रक्रिया शामिल हैं। हम प्रक्रिया पूरी होने तक का इंतजार कर रहे हैं।” शहर में महामिछिल (जुलूस) के अलावा, दो अन्य रैलियां भी अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई थी। उनमें से एक का आयोजन रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान के पूर्व छात्रों ने किया, जबकि अन्य रैलियों का आयोजन छात्रों और कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों ने किया। कॉलेज स्ट्रीट से निकाली गई मेगा रैली में स्वास्तिका मुखर्जी, सुदीप्त चक्रवर्ती, चैती घोषाल और सोहिनी सरकार समेत अन्य कलाकारों ने हिस्सा लिया।
दक्षिण कोलकाता में रामकृष्ण मिशन स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व और वर्तमान छात्रों ने गोलपार्क से रवींद्र सदन एक्साइड क्रॉसिंग तक मार्च निकाला। वहीं सेंट जॉन्स डायसेसन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व-वर्तमान छात्र और उनके अभिभावकों ने भी मार्च निकाला। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महिला सदस्यों ने दुष्कर्मियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए कानूनों में संशोधन की वकालत करते हुए विभिन्न ब्लॉकों पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा 29 अगस्त से एस्प्लेनेड में डोरिना क्रॉसिंग पर धरना दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved