नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान(MLA Amanatullah Khan) ने आज दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम उन्हें गिरफ्तार (The team arrests them)करने के लिए उनके घर पहुंची है। लेकिन उन्होंने अब तक ईडी अधिकारियों के लिए अपने घर का गेट नहीं खोला है। हालांकि, अब पुलिस और अर्द्धसैनिक बल भी मौके पर पहुंच गए हैं। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने ईडी की इस कार्रवाई को गुंडागर्दी बताया है। ‘आप’ विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित घोटाले का आरोप है।
अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा, “मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।”
‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘’ईडी की निर्दयता देखिए अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।”
ED की निर्दयता देखिये @KhanAmanatullah पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये।@KhanAmanatullah के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों… pic.twitter.com/GyhduaghJB
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
बता दें कि, भाषा के अनुसार, ईडी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ‘आप’ के विधायक अमनातुल्ला खान भी कथित रूप से शामिल हैं। आरोप है कि अमानतुल्लाह के कहने पर 36 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद और बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved