बैतूल। बैतूल (Betul) से अनोखा मामाला सामने आया है। यहां एक शख्स (Man) ने मंदिर (Temple) से इसलिए मूर्ति उखाड़ी क्योंकि उसे दूसरे गांव (Village) में पूजा (Worship) करने के लिए जाना होता था। हालांकि, उसके इस कृत्य के लिए उसे एक अनोखी सजा दी गई। दरअसल गांव में नाग देवता (Serpent Deity) का एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें सैंडस्टोन से बनी नागदेवता की प्रतिमा स्थापित है। शुक्रवार की रात पड़ोसी गांव के निवासी, कमलेश धोटे ने उस प्रतिमा को उखाड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की।
जब लोगों ने उससे इसका कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह प्रतिमा को अपने गांव में स्थापित करना चाहता है ताकि उसे रोज़ दर्शन करने के लिए दूसरे गांव न जाना पड़े। कमलेश ने मूर्ति को गांव ले जाने के बजाय रास्ते में ही छोड़ दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाग देवता की प्रतिमा देखी, तो गांव में असंतोष फैल गया। पुलिस को बुलाया गया और कमलेश को हिरासत में ले लिया, साथ ही ग्रामीणों से शिकायत दर्ज कराने को कहा।
हालांकि, ग्रामीणों ने कमलेश को माफी मांगने का एक अवसर दिया। उन्होंने शर्त रखी कि अगर वह मूर्ति को अपने कंधे पर रखकर वापस मंदिर तक पहुंचाए और रविवार को अपने खर्चे पर प्रतिमा की पुनः प्राण प्रतिष्ठा कराए, तो उसे पुलिस के हवाले नहीं किया जाएगा। कमलेश ने ग्रामीणों की बात मानी और प्रतिमा को कंधे पर रखकर वापस मंदिर तक पहुंचाया। इसके बाद, ग्रामीणों ने उसकी पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई। बताया जा रहा है कि कमलेश नशे का आदी है, इसलिए ग्रामीणों ने उसके प्रति कड़ी सजा नहीं दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved