• img-fluid

    ‘लाफ्टर शेफ’ के मंच पर कंगना रनौत ने उड़ाया अंकिता लोखंडे का मजाक!

  • September 01, 2024

    मुंबई। कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ’ (Laughter Chef’) को खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में दर्शकों को तड़के के साथ कॉमेडी को भी जमकर एंजॉय कर रहे हैं। ‘लाफ्टर शेफ’ में टीवी के कई जाने माने स्टार्स जैसे अंकिता लोखंडे, विकी जैन, करण कुंद्रा, अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं। अब इस शो पर बॉलीवुड हस्तियां भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंची रही हैं। ऐसे में भारती सिंह के इस शो पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी धमाकेदार एंट्री मारी। कंगना इस शो पर अपनी अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची। इस दौरान सेट पर गणपति बप्पा की भव्य पूजा होने के साथ ही जमकर मस्ती मजाक भी हुआ। यही नहीं कंगना ने अपनी खास अंकिता लोखंडे और विकी जैन का मजाकिया अंदाज में बेइज्जती भी की।



    कंगना ने की अंकिता की मजाकिया अंदाज में बेइज्जती
    कंगना रनौत के ‘लाफ्टर शेफ’ के मंच पर पहुंचे से कंटेस्टेंट काफी एक्साइटेड नजर आए। ऐसे में शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सभी को मोदक बनाने का टास्क दिया जाता है। ऐसे में अंकिता गुड़ को घिस रही होती हैं, जिसे देखकर कंगना पूछती हैं कि ये क्या है? इस पर अंकिता उन्हें बताती हैं कि वो उनके लिए गुड़ की घिसाई कर रही हैं और वो घी में अच्छे मोदक बनाएंगी। ये सुनकर कंगना उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘तुमको तो चाय भी नहीं आती है बनानी।’ ये सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है।

    अंकिता के खाना चखकर कंगना ने कहा सस्ती शॉप
    ‘लाफ्टर शेफ’ का एक और प्रोमो सामने आया है। इस में कंगना कंटेस्टेंट का बनाया हुआ खाना चखती हैं। उन्होंने करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी का खाना चखा। इसके बाद अंकिता ने भी कंगना को अपने हाथ का बना हुआ खाना चखाया। इसके बाद कंगना ने कहा, ‘टेस्ट अच्छा है। होता है ना कोई सस्ती शॉप होती है, कोई महंगी।’ ये सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है। कृष्णा अभिषेक बोलते हैं, ‘इतने बड़े कोयला टायकून और सस्ती शॉप।’ बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी में वह इंदिरा गांधी का कैरेक्टर निभा रही हैं।

    Share:

    वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा की खास रणनीति, अल्पसंख्यक समुदाय से सुझाव लेने के लिए बनाई टीम

    Sun Sep 1 , 2024
    नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से सुझाव लेगी। इसके लिए भाजपा ने सात सदस्यीय टीम बनाई है। टीम अलग-अलग राज्यों का दौरा करके मुस्लिम समुदाय में प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेगी। साथ ही संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम विद्वानों चर्चा करेगी। साथ ही उनके सुझावों को जुटाकर भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved