• img-fluid

    Bangladesh : हिंदू शिक्षकों से जबरन लिया जा रहा इस्तीफा, 2 शब्द I resign लिखवाकर छीनी जा रही है नौकरी!

  • September 01, 2024

    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदुओं (Minority Hindus) की परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है. हमलों और अत्याचारों का सामना करने के बाद, अब हिंदुओं को सरकारी नौकरियों (Government Jobs) से इस्तीफा (resign) देने पर मजबूर किया जा रहा है. 5 अगस्त से अब तक लगभग 50 हिंदू शिक्षाविदों को इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया है.

    ऐसे हुआ खुलासा
    यह खुलासा बांग्लादेश छात्र एक्य परिषद, जो कि बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एक्य परिषद का छात्र संगठन है, ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. आजतक ने उन शिक्षकों की सूची प्राप्त की है जिन्होंने इस्तीफा दिया है. शुक्ला रॉय, प्रधानाचार्य, सरकारी बकरगंज कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला रॉय ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं इस्तीफा देती हूं” उन्होंने सिर्फ इतना ही लिखकर इस्तीफा दे दिया.


    कुछ शिक्षकों ने ‘आजतक’ से बात की और बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों के इस्तीफे की पुष्टि की. संजय कुमार मुखर्जी, एसोसिएट प्रोफेसर, लोक प्रशासन और गवर्नेंस स्टडीज विभाग, काज़ी नजरुल विश्वविद्यालय, बांग्लादेश ने कहा, “दादा, मैं संजय कुमार मुखर्जी, एसोसिएट प्रोफेसर, लोक प्रशासन और गवर्नेंस स्टडीज विभाग, काज़ी नजरुल विश्वविद्यालय, बांग्लादेश हूं. मुझे प्रॉक्टर और विभागाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. हम इस समय बहुत असुरक्षित हैं.”

    प्रिंसिपल शुक्ला रॉय से लिया गया इस्तीफा
    प्रिंसिपल शुक्ला रॉय से लिया गया इस्तीफा
    बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति गंभीर

    डॉ. चंद्रनाथ पोद्दार, प्रोफेसर, गणित विभाग, ढाका विश्वविद्यालय को छात्रों द्वारा जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. जिन शिक्षकों ने डर के कारण कैंपस में नहीं आने का फैसला किया था, उनके घरों तक जाकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है.यहां हिंदू शिक्षकों की एक आंशिक सूची दी गई है, जिन्हें जिहादी समूहों द्वारा इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया है:

    सोनाली रानी दास – सहायक प्रोफेसर, होली फैमिली नर्सिंग कॉलेज
    भुवेश चंद्र रॉय – प्रधानाचार्य, पुलिस लाइन हाई स्कूल एंड कॉलेज, ठाकुरगांव
    सौमित्र शेखर – कुलपति, काज़ी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय

    रतन कुमार मजूमदार – प्रधानाचार्य, पुराण बाजार डिग्री कॉलेज, चांदपुर
    मिहिर रंजन हलदर – कुलपति, कुवैत
    अद्रिश आदित्य मंडल – प्रधानाचार्य, कपोतक्ष महाविद्यालय, कोइर, खुलना

    डॉ. सत्य प्रसाद मजूमदार – कुलपति, बुएट
    केका रॉय चौधरी – प्रधानाचार्य, वीएनसी
    कंचन कुमार विश्वास – भौतिकी शिक्षक, झेनाइदाह कलेक्टरेट स्कूल एंड कॉलेज

    डॉ. दुलाल चंद्र रॉय – निदेशक, आईक्यूएसी, आरयू
    डॉ. प्रणब कुमार पांडे – जनसंपर्क प्रशासक, अरबी
    डॉ. पुरंजीत महलदार – सहायक प्रोक्टर, राबी

    डॉ. रतन कुमार – सहायक प्रोक्टर, अरबी
    डॉ. विजय कुमार देबनाथ – सथिया पायलट मॉडल स्कूल, पबना
    गौतम चंद्र पाल – सहायक शिक्षक, आज़िमपुर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल

    डॉ. तापसी भट्टाचार्य – प्रधानाचार्य, अनवर खान मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज
    खुकी बिस्वास – इंचार्ज, जेसोर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
    डॉ. चयान कुमार रॉय – प्रधानाचार्य, खान साहेब कमरुद्दीन कॉलेज (प्रोसेसिंग)

    बिस्वजीत कुमार – प्रधानाचार्य, मनीरामपुर आदर्श माध्यमिक विद्यालय (प्रोसेसिंग)
    गीता अंजलि बरुआ – प्रधानाचार्य, आज़िमपुर गर्ल्स स्कूल
    सुभ्रता विकास बरुआ – उप-प्रधानाचार्य, चिटगांव कॉलेज

    नानी बागची – प्रधानाचार्य, बार्डेम नर्सिंग कॉलेज (प्रोसेसिंग)
    धारित्री – मदारीपुर नर्सिंग इंस्टीट्यूट
    प्रदीप – मदारीपुर नर्सिंग इंस्टीट्यूट

    प्रोफेसर डॉ. बंगा कमल बोस – प्रधानाचार्य, गाजी मेडिकल कॉलेज, खुलना
    प्रोफेसर डॉ. कांता रॉय मिमी – विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी, एम अब्दुर रहीम मेडिकल कॉलेज, दिनाजपुर
    प्रोफेसर अमित रॉय चौधरी – कोषाध्यक्ष, खुलना विश्वविद्यालय

    सुबेन कुमार – निवासी शिक्षक, राजशाही विश्वविद्यालय
    दिलीप कुमार – निवासी शिक्षक, राजशाही विश्वविद्यालय
    प्रोफेसर डॉ. दीपिका रानी सरकार – प्रोवोस्ट, जगन्नाथ विश्वविद्यालय

    राधा गोविंद – प्रधानाध्यापक, अशरफ अली मल्टीपर्पस हाई स्कूल
    दीपान दत्ता – प्रधानाचार्य, किशोरगंज नर्सिंग कॉलेज
    ब्यूटी मजुमदार – प्रधानाचार्य, फेनी नर्सिंग कॉलेज

    अल्पना बिस्वास – प्रधानाचार्य, जहरुल हॉल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग
    तापसी भट्टाचार्य – प्रधानाचार्य, अनवर खान मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज
    प्रोफेसर बिनु कुमार देय – उप-कुलपति, चबी

    ऊम कुमार साहा – प्रधानाध्यापक, विद्यनिकेतन हाई स्कूल, नारायणगंज
    अनुपम महाजन – प्रधानाध्यापक, खागरिया मल्टीपर्पस हाई स्कूल
    महादेव चंद्र देय – प्रधानाध्यापक, दीदार मॉडल हाई स्कूल, आदर्श सदर, कोमिला

    डॉ. कनक कुमार बारुआ – विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र, चिटगांव कॉलेज
    डॉ. बाबुल चंद्र नाथ – सहायक प्रोफेसर, चिटगांव कॉलेज
    समीर कांति नाथ – सहायक प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान, चिटगांव कॉलेज

    अजय कुमार दत्ता – प्रोफेसर, रसायन शास्त्र, चिटगांव कॉलेज
    सुभाष चंद्र दास – रसायन शास्त्र, चिटगांव कॉलेज
    अर्पण कुमार चौधरी – प्रधानाचार्य, अर्थशास्त्र, चिटगांव कॉलेज

    कृष्णा बरुआ – सरकारी प्रोफेसर, दर्शनशास्त्र, चिटगांव कॉलेज
    सुभ्रता विकास बरुआ – उप-प्रधानाचार्य, चिटगांव कॉलेज
    सुभोध चंद्र रॉय – इंचार्ज, सेटाबगंज सरकारी कॉलेज
    निर्मल चंद्र रॉय – कार्यालय सहायक, सेटाबगंज सरकारी कॉलेज

    बांग्लादेश से निर्वासित लेखिका, तस्लीमा नसरीन ने X पर लिखा कि, ‘बांग्लादेश में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. शिक्षकों को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. पत्रकार, मंत्री, और पूर्व सरकार के अधिकारियों को मारा जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है, और जेल में डाला जा रहा है. जनरेशन ज़ी (GenZ) ने अहमदी मुसलमानों के उद्योगों को जला दिया है, और सूफी मुसलमानों की मजारें और दरगाहें इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा ध्वस्त की जा रही हैं. इस पूरे संकट पर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की चुप्पी बरकरार है.’

    Share:

    स्वच्छ गंगा मिशन ने यूपी के लिए 73 करोड़ रुपये के पांच बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

    Sun Sep 1 , 2024
    लखनऊ। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (National Clean Ganga Mission) ने नई दिल्ली (New Delhi .) में आयोजित 56वीं कार्यकारी समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 73 करोड़ रुपये (worth Rs 73 crore) के 5 प्रोजेक्ट को मंजूरी (5 projects approved) दे दी है. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved