• img-fluid

    MP: चिकित्सा महासंघ ने अमानक दवाओं की सप्लाई को लेकर की कड़ी कार्रवाई की मांग, CM को लिखा पत्र

  • September 01, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शासकीय अस्पतालों (Government hospitals) में अमानक दवाइयों की सप्लाई (Non-standard Medicines Supply) ने एक गंभीर विवाद खड़ा कर दिया है। जीवन रक्षक दवाओं के परीक्षण में अमानक पाई जाने वाली 10 दवाइयों को लेकर मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ (Madhya Pradesh Government Autonomous Doctors Federation) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। महासंघ ने इस स्थिति को मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करार देते हुए दोषी दवा निर्माता कंपनियों पर एफआईआर और आजीवन कारावास जैसी सख्त सजा की मांग की है।


    शासकीय अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली 10 महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाओं को लैब परीक्षण में अमानक पाया गया है। इस स्थिति से मरीजों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। यह मामला तब और अधिक गंभीर हो जाता है जब इन दवाओं में ओआरएस जैसी सामग्री भी शामिल हो, जिसका दस्त और डायरिया से ग्रस्त बच्चों के इलाज में विशेष महत्व है। चिकित्सक महासंघ ने यह भी दावा किया है कि गंभीर मरीजों पर इन दवाओं का प्रभाव नहीं हो रहा है, जो मरीजों की सेहत को और भी खतरनाक बना रहा है।

    महासंघ के संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने कहा कि गत दिनों में लगातार अमानक दवाओं की आपूर्ति ने यह सिद्ध किया है कि दवा निर्माता कंपनियों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयों के उत्पादन का कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है। महासंघ का मानना है कि इस स्थिति में दवा निर्माता कंपनियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। महासंघ ने मांग की है कि इस मामले में दोषी कंपनियों और उनके निदेशकों पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। अमानक दवाइयां सप्लाई करने वाली कंपनियों पर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान करने की मांग की है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश देने की भी मांग की गई है, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

    Share:

    पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ की भारत में है करोड़ों की जायदाद, शत्रु संपत्ति कानून के तहत होगी नीलाम

    Sun Sep 1 , 2024
    बागपत. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति (President) जनरल परवेज मुशर्रफ (General Pervez Musharraf) के परिवार के नाम दर्ज शत्रु संपत्ति (Enemy Property) को बागपत (bagpat) में नीलाम किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बागपत के कोताना गांव स्थित 13 बीघा जमीन को नीलाम करने के लिए प्रशासन ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved