1. कर्नाटक में MUDA कथित घोटाले को लेकर मचा सियासी संग्राम, संकट में सिद्धारमैया की कुर्सी!
कर्नाटक (Karnataka) में मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (Mysore Urban Development Authority- MUDA) कथित घोटाले को लेकर सियासी गलियारों में हंगामा जारी है। राज्य में मुख्यमंत्री बदलने (Chief Minister change) की चर्चा के बीच सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने साफ कर दिया है कि वह इस्तीफा नहीं (Not resignation) देने वाले हैं। इसी बीच राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर (Home Minister G. Parameshwara) ने इन कयासों को एक बार फिर हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्रमोशन दिया जाता है तो बेहद खुशी होगी। परमेश्वर सहकारी मंत्री केएन राजन्ना के एक बयान को लेकर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि अगर परमेश्वर का प्रमोशन होता है तो वह समर्थन करेंगे। सिद्धारमैया के समर्थकों ने पहले कहा था कि अगर् मुख्यमंत्री बदला जाता है तो वे दलित मुख्यमंत्री का सपोर्ट करेंगे। लेकिन इसके बाद एसटी नेता सतीश जारकिहोली का समर्थन कर दिया गया। परमेश्वर ने पहले कहा था कि वह खुद को मुख्यमंत्री के तौर पर नही्ं देखते। हालांकि अब सामने आ रहा है कि अगर सिद्धारमैया को इस्तीफा देना पड़ता है तो कांग्रेस आलाकमान दलित नेता जी परमेश्वर को मुख्यमंत्री पद के लिए चुन सकती है।
2. MP: दोबारा शुरू होगा CPA, शिवराज सिंह चौहान का फैसला पलटेंगे सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री (CM) रहते जिस CPA यानि राजधानी परियोजना प्रशासन को भंग कर दिया था उसे अब वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दोबारा शुरू करने जा रहे हैं. इस बारे में सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात कर CPA के लिए फंड मांगा है. दरअसल, सीएम मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली में थे, जहां उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इसी कड़ी में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात में सीएम मोहन यादव ने बताया कि ‘भोपाल में राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) सड़कों, पार्कों और भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के अलावा नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है’. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री से CPA को पुनर्जीवित करने के लिए आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिससे भविष्य में CPA दोबारा भोपाल शहर की विकास गतिविधियों को शुरू कर सके.
3. किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, बड़ा प्रदर्शन करने का प्लान; विनेश फोगाट साथ देने पहुंचीं
शनिवार को किसानों (Farmers) के विरोध प्रदर्शन (Protests) के 200 दिन पूरे हो गए हैं. किसानों ने आज शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर इस मील के पत्थर को मनाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की योजना बनाई है. ओलंपियन विनेश फोगाट किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पहुंच गई हैं. विरोध प्रदर्शन खनौरी, शंभू और रतनपुरा बॉर्डर पर होने की योजना है. 13 फरवरी से किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं, जब पुलिस ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया था. बता दें कि प्रदर्शनकारी अन्य प्रमुख मुद्दों के अलावा सभी फसलों (Crops) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. प्रमुख खेल हस्ती और किसान आंदोलन की समर्थक फोगाट को दिन के कार्यक्रमों के दौरान किसानों द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
4. अब 1 नहीं 2 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी लेंगे भाजपा की सदस्यता
भाजपा (BJP) के सदस्यता अभियान (Membership Campaign) को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। कल पहली तारीख को प्रधानमंत्री (Prime Minister) की व्यस्तता के कारण अब वे 2 सितम्बर को शपथ लेंगे और उसके बद प्रदेश में मुख्यमंत्री 3 सितम्बर को शपथ लेकर सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। आम सदस्यों के लिए 4 सितम्बर से सदस्यता अभियान शुरू होगा और इस दिन घर-घर संपर्क किया जाएगा। पहले एक सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदस्य बनाकर अभियान की शुरुआत की जा रही थी, लेकिन अब इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। 2 सितम्बर को प्रधानमंत्री दिल्ली भाजपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके बाद 3 सितम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे। इसके बाद 4 सितम्बर से पूरे प्रदेश में सदस्यता अभिान का आगाज हो जाएगा। भाजपा की रणनीति है कि पहले दिन घर-घर संपर्क अभियान चलाकर बूथ स्तर पर एक ही दिन में अधिक से अधिक सदस्य बनाएं जाए। हालांकि अभियान पूरे एक माह चलेगा। आज बूथों की बैठक भी हो रही है, जिसमें बड़े नेताओं से लेकर, जनप्रतिनिधि और छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में एक बूथ पर जाकर कार्यशाला को संबोधित करेंगे। इंदौर में भी अलग-अलग जगह मंत्री, विधायक, सांसद और पार्षदों को जवाबदारी दी गई है। पहली बार में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, पन्ना प्रमुखों को सदस्य बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश (MP) की 29 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की जीत के बाद अब कुछ विवादित बयान सामने आ रहे हैं. दरअसल, ये मामला विदिशा (Vidisha) की लटेरी तहसील का है. यहां गुरुवार शाम भाजपा नेताओं के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे सांसद (MP) के सामने कह रहे हैं कि उन्होंने फर्जी वोट (Fake vote) डाले, कांग्रेस के एजेंटों (Congress agents) को पोलिंग (polling station) में घुसने नहीं दिया. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग और कोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सागर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विदिशा की सिरोंज विधानसभा की लटेरी तहसील में भाजपा सांसद लता वानखेड़े गुरुवार को क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया.
6. महिलाओं को जल्दी मिले इंसाफ, तब ही आधी आबादी को मिलेगा भरोसा : पीएम मोदी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 75 वर्ष (75 years) पूरे होने पर पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार को जजों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं (Women) और बच्चों के खिलाफ अपराध (crime) देश में गंभीर चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने जिला न्यायालय के न्यायाधीशों से अपील की कि वे इन मामलों का शीघ्र निपटारा करें, ताकि विशेष रूप से महिलाओं और पूरे समाज में सुरक्षा की भावना पैदा हो सके. सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है. ये यात्रा है भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की. ये यात्रा है एक लोकतंत्र के रूप में भारत के और परिपक्व होने की. भारत के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट पर, हमारी न्यायपालिका पर विश्वास किया है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के ये 75 वर्ष ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ के रूप में भारत के गौरव को और बढ़ाते हैं. आजादी के अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक ही सपना है विकसित भारत, नया भारत बनने का.
7. ‘नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी: 2025 में हल्के और 2026 में भारी वाहनों पर होगी लागू
सड़क परिवहन (Road Transport) और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) सड़क हादसों (Road Accident) पर रोक लगाने के लिए जल्द ही नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी (New transport policy) लाने वाला है. ये पॉलिसी हल्के और हैवी वाहनों पर अलग-अलग होगी. जिसमें सीट बेल्ट और सीट बेल्ट अलार्म को अनिवार्य किया जाएगा. इसके साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय हाईवे के डेड पॉइंट, स्पीड ब्रेकर और खराब डिजाइन में सुधार करेगा. जिसके बाद हाईवे पर होने वाले हादसों में कमी आएगी. आइए जानते हैं नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी में क्या कुछ बदलने वाला है. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन नीति में अगले दो साल में दो अहम बदलाव लागू होंगे. 2025 से हल्के निजी व सार्वजनिक वाहनों के लिए नए मानक तय होंगे. 2026 से भारी वाहनों के लिए नए नियम प्रभावी होंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, 31 मार्च 2025 के बाद बने हल्के वाहनों में फ्रंट और बैक सीट के लिए बेल्ट अलार्म सिस्टम जरूरी होगा. पिछली सीटों पर बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है और इसका उल्लंघन करने पर 1,000 रुपए के चालान का प्रावधान है लेकिन अभी सभी वाहनों में अलार्म सिस्टम इन बिल्ट नहीं है.
8. ‘अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होता है तो…’, असम के CM हिमंता सरमा का बड़ा ऑफर
असम (Assam) के सीएम और झारखंड (Jharkhand) चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. शनिवार (31 अगस्त) को कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा, तो हमें कोई समस्या नहीं होगी. अगर वे ऐसा करते हैं तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई समस्या नहीं होगी. बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर, जेएमएम बोल देता है कि मैं तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करता हूं और घुसपैठियों के खिलाफ हूं. तब बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि सबका साथ और सबका विकास करने के लिए तैयार हूं.
देश के अधिकांश हिस्सों में अगस्त माह (August month) के दौरान जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, अगस्त माह के दौरान भारत में सामान्य से 15.7 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. अगस्त में उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India Weather Update) में 253.9 मिमी बारिश हुई जो 2001 के बाद हुई दूसरी सबसे अधिक बारिश है. इस दौरान कुछ राज्यों में सामान्य से कम बारिश भी हुई है. अगस्त में भारत में औसत न्यूनतम तापमान 24.29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1901 के बाद सबसे अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त में बारिश के बाद, सितंबर में भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया था कि अगस्त में बारिश सामान्य सीमा (दीर्घावधि औसत का 94-106 प्रतिशत) के भीतर रहेगी. यह आने वाले महीनों में खरीफ फसल की बुवाई और मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए अच्छा संकेत है.
10. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, 1 अक्टूबर नहीं अब इस तारीख को होगा मतदान
चुनाव आयोग (Election Commission) ने हरियाणा चुनाव की तारीख बदल दी (Haryana election date changed) है. अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्बूटर को मतदान होगा. वहीं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर (Haryana and Jammu and Kashmir), दोनों राज्यों की मतगणना की तारीख भी बदली गई है. दोनों राज्यों में अब चार अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग की तरफ से इसको लेकर बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि हरियाणा में आगामी त्योहार के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. दरअसल, बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए निर्णय लिया गया, जो अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में सदियों से आसोज अमावस्या उत्सव मनाते आ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved