• img-fluid

    Russia-Ukraine War: बेल्गोरोद पर रॉकेटों से हमला, रशियन आम नागरिक बने निशाना, देखिए भयावह वीडियो

  • August 31, 2024

    नई दिल्ली. रूस (Russia) का एक शहर है बेल्गोरोद (Belgorod) . जहां कल रात आसमान से कई गोले गिरे. रूस का दावा है कि ये यूक्रेन (Ukraine) के RM-70 Vampire MLRS के रॉकेट्स थे, जिन्होंने आम लोगों को निशाना (civilians targeted) बनाया है. जबकि दूसरी तरफ यह खबर भी आ रही है कि रूस ने अपने ही लोगों पर गलती से पंतशिर एयर डिफेंस सिस्टम (Pantshir Air Defense System) की मिसाइलें दाग दी.



    सच्चाई क्या है ये नहीं पता चल पा रही है लेकिन X पर इस हमले के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सड़क पर चल रही गाड़ियों के ऊपर मिसाइलें, रॉकेट या बम, वो जो कुछ भी हो, किस तरह से गिर रहे हैं. तबाही मचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है. 37 जख्मी हैं, जिसमें 6 बच्चे भी हैं.

    RM-70 का पूरा नाम है Raketomet vzor 1970. यह एक मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है. इसे चेक गणराज्य ने बनाया था. 1972 से लगातार इसका इस्तेमाल कई देश कर रहे हैं. पश्चिमी सहारा युद्ध, रूस-जॉर्जिया युद्ध, श्रीलंका सिविल वॉर, लीबिया युद्ध, अफगानिस्तान की जंग जैसे कई लड़ाइयों में इसका इस्तेमाल हो चुका है.

    इस सिस्टम का वजन 33.7 टन होता है. 28.8 फीट लंबा, 8.2 फीट चौड़ा और 8.10 फीट ऊंचा होता है ये सिस्टम. इसे चलाने के लिए छह लोगों की जरूरत पड़ती है. इसमें 122.4 मिलिमीटर कैलिबर के रॉकेट्स लगते हैं. यह एक बार में 40 रॉकेट दाग सकता है, जिनकी रेंज 20 किलोमीटर होती है.

    इसके अलावा इसमें यूनिवर्सल मशीन गन 59 लगी होती है. यह 8X8 पहियों वाले ट्रक पर इंस्टॉल किया जाता है. यह ट्रक एक बार में 400 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इसकी अधिकतम गति 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

    Share:

    दिन में बेचता था समोसा, रात में की पढ़ाई, NEET क्रैक कर मिसाल बना ये लड़का

    Sat Aug 31 , 2024
    नोएडा: कहते हैं ना कि मेहनत (Hard work) करने वालों को सफल (Success) होने से कोई नहीं रोक सकता. ये बात बिलकुल सच है. अगर आपके अंदर मेहनत करने का जज्बा है, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसी ही सफलता की एक कहानी इन दिनों नोएडा (Noida) की सड़कों से सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved