3 को मुख्यमंत्री मोहन यादव तो 4 को जिलों में शुरू होगा भाजपा का घर-घर संपर्क अभियान
इंदौर। भाजपा (BJP) के सदस्यता अभियान (Membership Campaign) को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। कल पहली तारीख को प्रधानमंत्री (Prime Minister) की व्यस्तता के कारण अब वे 2 सितम्बर को शपथ लेंगे और उसके बद प्रदेश में मुख्यमंत्री 3 सितम्बर को शपथ लेकर सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। आम सदस्यों के लिए 4 सितम्बर से सदस्यता अभियान शुरू होगा और इस दिन घर-घर संपर्क किया जाएगा।
दूसरी विधानसभा में भेजा नेताओं को
इस बार सदस्यता अभियान में विधानसभा में स्थानीय नेताओं को प्रभारी न बनाकर, दूसरी विधानसभा के नेताओं को प्रभारी बनाया गया है, ताकि वे सदस्यता अभियान का संचालन ठीक तरह से कर सके। एक नंबर विधानसभा में अजयसिंह नरूका, 2 नंबर में सुमित मिश्रा, 3 नंबर में सुधीर देडग़े, 4 में नानूराम कुमावत, 5 में विजय मालानी और राऊ में गोपाल गोयल के साथ-साथ सांवेर और देपालुपर के एक-एक मंडल का प्रभारी अशोक अधिकारी को बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved