आज नामांकन वापसी की आखिरी तारीख
इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) के वार्ड क्रमांक 83 के पार्षद के चुनाव के लिए आज नामांकन (Enrollment) वापसी की आखिरी तारीख है। दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग अधिकारी (Returning Officer) के माध्यम से फार्म वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। उपचुनाव (By-elections) के लिए सात प्रत्याशियों ने नौ आवेदन जमा कराए हैं। उनकी आज वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। आवेदनों की स्क्रूटनी के दौरान एक भी आवेदन वापस नहीं हुए हैं। शाम चार बजे नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा।
36 बूथों की सौंपी जिम्मेदारी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा के अनुसार लोकसभा चुनाव में हुए बमकांड से सबक लेते हुए 36 बूथों की जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को सौंपी गई है। वे स्वयं भी एक बूथ संभालेंगे, प्रत्याशी कोई चालाकी न करे, इसके लिए उनके मोबाइलों की ट्रैकिंग भी की जा रही है। प्रत्याशी पूरे समय बड़े नेताओं की नजर के सामने रहेंगे।
वार्ड 83 में खुला भाजपा का कार्यालय, कांग्रेस का आज खुलेगा
इंदौर। कल भाजपा के उपचुनाव कार्यालय का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मालिनी गौड़ ने किया, लेकिन नगर संगठन नदारद रहा। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के शहर में होने के कारण नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी कार्यालय शुभारंभ में नहीं पहुंच पाए। हालांकि इस वार्ड से चुनाव की दावेदारी कर रहे अभिषेक लढ्ढा जरूर कार्यक्रम में नजर आए। चर्चा है कि उन्हें जीतू राठौर का चुनाव संचालन बनाया जा सकता है। वहीं चार नंबर के ही अधिकांश पार्षद कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम से नदारद रहे। आज कांग्रेस के प्रत्याशी के कार्यालय का चुनाव कार्यालय भी शुरू किया जा रहा है। कांग्रेस इस चुनाव में भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी को भुनाकर लगातार जैन और माहेश्वरी समाज के संपर्क में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved