असम । मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने घोषणा की कि असम में (In Assam) जुम्मे की नमाज के लिए (For Friday Prayers) सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला 2 घंटे का ब्रेक (2-Hour Break given to Government Employees) समाप्त कर दिया गया (Has been Abolished) । मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी, जिससे राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “2 घंटे के जुम्मा ब्रेक को खत्म करके, असम विधानसभा ने उत्पादकता को प्राथमिकता दी है और औपनिवेशिक बोझ के एक और निशान को हटा दिया है। यह प्रथा मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला ने 1937 में शुरू की थी। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए स्पीकर बिस्वजीत दैमारी और हमारे विधायकों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved