डेस्क। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र (public sector) के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने कस्टमर्स को वाहन वित्तपोषण समाधान उपलब्ध करने के लिए यह समझौता किया है। खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि पार्टनरशिप के तहत, ग्राहक निजी उपयोग के लिए खरीदे गए किसी भी टोयोटा वाहन की ऑनरोड कीमत पर 90 प्रतिशत तक का फाइनेंस हासिल कर सकते हैं, जिससे उन्हें किसी भी तरह के फोरक्लोजर या आंशिक भुगतान शुल्क से छूट मिलेगी।
खबर के मुताबिक, प्राइवेट व्हीकल्स ग्राहक 8. 8 प्रतिशत सालाना से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ 7 साल तक की लचीली अवधि का विकल्प चुन सकते हैं। मौजूदा समय में, वाणिज्यिक वाहन ग्राहक प्रतिस्पर्धी दरों के साथ 5 साल तक की लचीली अवधि का विकल्प चुन सकते हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सहयोग वाहन वित्तपोषण को सरल और अधिक सुलभ बनाकर असाधारण ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कंपनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य वित्तपोषण विकल्पों को सुव्यवस्थित करना, सहज अनुभव प्रदान करना और वाहन खरीद प्रक्रिया को सुखद बनाने के लिए समय पर सहायता प्रदान करना है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि टीकेएम के साथ समझौता ज्ञापन देश भर में ग्राहकों की एक बड़ी शृंखला को वित्तपोषण समाधान प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि भारत भर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मजबूत उपस्थिति इस साझेदारी का पूरक है और हमें विश्वास है कि हमारी डिजिटल लोन प्रोसेस ग्राहकों को नई टोयोटा गाड़ी खरीदने में काफी आसानी और सुविधा प्रदान करेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved