• img-fluid

    प्रदेश में बढ़ती फिल्म और वेब सीरिज शूटिंग से स्थानीय कलाकारों को मिली पहचान

  • August 30, 2024

    • चार साल में एकाएक बढ़ा प्रदेश में शूटिंग का आंकड़ा, इंदौर, उज्जैन, महेश्वर भी लोकप्रियता में आगे

    इंदौर (Indore)। ‘स्त्री-2’ की अपार सफलता के साथ अगर किसी बात के चर्चे हो रहे हैं तो वो है मध्यप्रदेश का चंदेरी… जहां इस फिल्म के पहले भाग की शूटिंग भी हुई थी। कई फिल्म समीक्षकों ने तब भी और अब भी इस फिल्म की समीक्षा में चंदेरी और वहां के मेलों, किलों का जिक्र किया है। केवल ‘स्त्री’ ही नहीं, ऐसी कई फिल्में हैं, जो इन दिनों मध्यप्रदेश में शूट हो रही हैं। बीते चार साल में प्रदेश को लेकर निर्माता-निर्देशकों का नजरिया बदला है। प्रमुख कारण पर्यटन विभाग द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी है। इसने स्थानीय कलाकारों को भी एक नई पहचान दी है।

    मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने अपनी फिल्म पॉलिसी में जब बदलाव किया और प्रदेश को अलग तरीके से प्रचारित करना शुरू किया तो एक खास बदलाव ये आया कि पर्यटकों के साथ ही न केवल बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक, बल्कि साउथ इंडस्ट्री भी अपनी फिल्मों के लिए खूबसूरत लोकेशन तलाशती हुई मध्यप्रदेश का रुख करने लगी। ये बदलाव फिल्म पर्यटन नीति-2020 लागू होने के बाद देखा गया। हालांकि इससे पहले भी कई फिल्में प्रदेश में शूट हुई हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार फिल्मों, वेब सीरिज और टीवी शो के लिए प्रदेश के कई शहर अत्यंत लोकप्रिय हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, महेश्वर, मांडू, उज्जैन, चंदेरी, ओरछा, ग्वालियर, भेड़ाघाट, सीहोर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मप्र में फिल्म निर्माण से संबंधित आवश्यक मंजूरियों को लोकसेवा गारंटी के तहत लाया गया है। मंजूरी अब 15 दिन में मिलती है। कलेक्टर भी मंजूरी जारी करते हैं। वहीं प्रदेश में शूटिंग के लिए पांच कैटेगरी में 35 लाख से 5 करोड़ तक की सब्सिडी भी मिल रही है। मध्यप्रदेश की फिल्म पॉलिसी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म, फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरिज के लिए भी अलग से अनुदान की व्यवस्था है।


    चार साल में बदला आंकड़ा
    प्रदेश में फिल्म और वेब सीरिज शूटिंग का आंकड़ा चार साल में तेजी से बढ़ा है। मप्र पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार चार साल में यहां करीब 200 फिल्म, 30 से ज्यादा टीवी शो और 100 से ज्यादा वेब सीरिज शूट हो चुकी हैं। कई डॉक्यूमेंट्री भी बन रही हैं। चंदेरी में शूट हुई ‘स्त्री’, ‘सूई-धागा’, भेड़ाघाट जबलपुर में शूट हुई ‘मोहनजोदाड़ो’, इंदौर में शूट हुई ‘जरा हटके जरा बचके’, उज्जैन में शूट हुई ‘ओएमजी-2’, महेश्वर में शूट हुई ‘पेडमैन’, सीहोर के गांव में शूट हुई ‘लापता लेडीज’ और हाल ही में रिलीज वेब सीरिज ‘पंचायत’, भोपाल में शूट हुई वेब सीरिज ‘महारानी’ ने इन स्थानों को एक बार फिर निर्माता-निर्देशकों की नजरों में एक नए नजरिए से सामने लाया है।
    स्थानीय कलाकारों और हुनरमंदों को मौका
    स्थानीय ड्रीम वल्र्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि न केवल ये प्रदेश के लिए, बल्कि स्थानीय कलाकारों के लिए बड़ा मौका लेकर आया है। बीते साल में जितनी भी फिल्में प्रदेश में शूट हुई हैं, उनमें कई स्थानीय कलाकारों को मौका मिला है। जरूरी नहीं है कि ये मौके अभिनय के ही हों। कई ने स्थानीय भाषा में स्क्रिप्ट में सहायता की तो कई ने स्थानीय पहनावे में। बाहर से आने वाली टीम की अतिरिक्त सहायता के लिए स्थानीय तकनीकी सहायता भी कई बार उपलब्ध करवाई तो स्थानीय बाउंसर भी यहां से कई बार दिए गए। एक फिल्म से केवल कलाकार ही नहीं, कई लोगों का रोजगार जुड़ा होता है।

    Share:

    शौर्य चक्र विजेता विकास ने राजस्थान में विधायक रफीक खान का पकड़ा कॉलर, कर दी मारपीट

    Fri Aug 30 , 2024
    जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक रफीक खान (MLA Rafiq Khan) ने खुद पर हमले का किया दावा किया है। जयपुर (Jaipur) में आदर्श नगर से कांग्रेस के विधायक रफीक खान का कहना है कि उनके आवास के बाहर एक शख्स ने उन पर मुक्कों से वार किया। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने आरोपी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved