फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में कायमगंज क्षेत्र के एक गांव में पेड़ पर लटकी पाई गई दो सहेलियों ने इलाके के ही दो युवकों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या (suicide) की थी। पुलिस ने गुरुवार रात दोनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav) ने इस घटना पर सरकार को घेरते हुए एक्स पर पोस्ट लिखी और परिजनों के वीडियो शेयर किए थे।
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 26 अगस्त को गांव की क्रमश: 18 और 15 वर्षीया सहेलियां जन्माष्टमी का आयोजन देखने घर से निकली थीं। रात एक बजे आयोजन खत्म हुआ पर दोनों घर नहीं लौटीं। अगली सुबह दोनों के शव गांव के बाहर बाग में एक पेड़ से लटके पाए गए थे। हंगामे के बीच पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और बताया कि मौत का कारण हैंगिंग निकला है। उधर दोनों लड़कियों के पिता उनके शरीर पर चोट के निशान का हवाला देते हुए इस हत्या बता रहे थे। उनका कहना था कि फोरेंसिक टीम के पहुंचने से पहले ही पेड़ से शव क्यों उतार लिए गए? बुधवार को अंतिम संस्कार से पहले भी देर तक हंगामा हुआ और डीएम व एसपी के समझाने पर अंतिम संस्कार हो सका था।
बयानों से सियासत भी गर्माई
परिजनों के आरोपों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। बुधवार को राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-कमज़ोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे? प्रियंका गांधी ने भी लिखा था- क्या अब दलित, पिछड़े, वंचित, गरीब, महिलाएं, या जो भी कमजोर हैं, वे न्याय की आशा छोड़ दें। इतनी भयावह घटना के बाद एक पिता को ये सवाल क्यों उठाने पड़ रहे हैं? क्या एक पीड़ित पिता का यह भी हक नहीं कि उसे अपनी बेटी के साथ हुए सुलूक का सच पता चल सके? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित करने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved