नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तारीखों में कोई बदलाव नहीं (No change in dates) होगा। चुनाव आयोग (Election Commission) के हवाले से सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर को ही मतदान होगा और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। हालांकि, आयोग (Election Commission) की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल (Chief Electoral Officer Pankaj Aggarwal) ने अधिकारियों को पूर्व निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) और राज्य की सत्ताधारी बीजेपी ने चुनाव की तारीख बदलने के लिए आयोग को चिट्ठी लिखी थी। दोनों दलों ने छुट्टियों का हवाला देते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की गुजारिश आयोग से की थी। इंडियन नेशनल लोकदल ( इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर एक अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने चुनाव आयुक्त को ध्यान दिलाते हुये लिखा था कि मतदान के दिन से पहले दो राजपत्रित छुट्टियां हैं, यानी 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है। एक अक्टूबर को भी मतदान अवकाश है और उसके बाद दो राजपत्रित छुट्टियां होंगी। यानी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और तीन अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती है।
उन्होंने आगे लिखा कि चूंकि लोग आमतौर पर लंबे सप्ताहांत पर छुट्टियों पर जाते हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा। मत प्रतिशत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है। इसके अलावा चुनाव के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ चुनाव की तैयारी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा था और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव टालने की कोशिश से स्पष्ट है कि राज्य में उनकी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है और वह चुनाव हार रही है इसलिए विधानसभा चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया जा रहा है। कांग्रेस ने आयोग को चिट्ठी लिखकर मतदान की तारीख आगे नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया था।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा डर चुकी है इसलिए छुट्टी का बहाना कर चुनाव टालने का प्रयास कर रही है। पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा था, “छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना बना रहे हैं।” बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved