मुंबई । भारत में अरबपतियों की लिस्ट में (In the list of Billionaires in India) गौतम अड़ाणी और उनका परिवार शीर्ष पर है(Gautam Adani and his family on Top) । गुरुवार को जारी की गई ‘2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट’ में यह जानकारी दी गई है।
‘2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट’ के मुताबिक, गौतम अदाणी और उनका परिवार 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष पर है। उनकी संपत्ति में रिकॉर्ड 95 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 10,14,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नादर और उनके परिवार इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, जिनकी कुल संपत्ति 3,14,000 करोड़ रुपये है। ‘2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट’ के मुताबिक भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 75 अधिक है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 1,539 है। इसमें 220 नए नाम जुड़े हैं। वहीं, सात वर्षों में इसमें 150 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। इसमें फैमिली बिजनेस, स्टार्टअप संस्थापक, प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर, फिल्म स्टार और एंजेल इन्वेस्टर आदि का नाम शामिल है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पिछले साल देश को हर पांचवें दिन एक नया अरबपति मिला। बीते वर्ष भारत में अरबपतियों की संख्या में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके कारण अरबपतियों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है। चीन में अरबपति कारोबारियों की संख्या में 25 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
हुरुन इंडिया के संस्थापक और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत ‘वेल्थ क्रिएशन के ओलंपिक’ में लगातार गोल्ड अर्जित कर रहा है। इस लिस्ट में मौजूद 70 प्रतिशत लोगों की कुल वेल्थ 1.5 ट्रिलियन डॉलर है, जो कि देश की जीडीपी का एक-तिहाई हिस्सा है, साथ ही कहा कि इस लिस्ट में आने वाले नए अरबपतियों में से 64 प्रतिशत अपने बल पर अरबपति बने हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved