• img-fluid

    Earthquake: अफगानिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप, झटके दिल्ली तक महसूस किए गए

  • August 29, 2024

    नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी इलाके में मौजूद अश्काशाम (Ashkasham) में 5.7 तीव्रता (5.7 magnitude) का भूकंप (Earthquake) आया. इसका केंद्र अश्काशाम से 28 किलोमीटर दूर जमीन के अंदर 255 किलोमीटर की गहराई में था. ये जमीन की दूसरी लेयर यानी मेंटल के आसपास होने वाली गतिविधि थी. इसकी वजह से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं आई है.



    पिछले साल अक्तूबर में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप ने तालिबान शासित देश में भारी तबाही मचाई थी. कई लोग मारे गए थे. आज अफगानिस्तान में जो भूकंप आया, उसके झटके जम्मू और कश्मीर, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं.

    पिछले साल अक्तूबर महीने में अफगानिस्तान में एक के बाद एक तीन भूकंप आए थे. तीनों की तीव्रता भी ज्यादा थी. 7 अक्तूबर को 6.3, 11 अक्तूबर को 6.3 और 15 अक्तूबर को 6.4. इसकी वजह से 1500 लोग हेरात और आसपास के इलाकों में मारे गए थे. डेढ़ लाख लोगों ने घर बर्बाद हो गए थे. तीन जिले में इमारतें धवस्त हो गई थीं.

    Share:

    प्रेमानंद महाराज का महिलाओं को संदेश, पति की सेवा से प्राप्त होते हैं भगवान

    Thu Aug 29 , 2024
    मथुरा: वृन्दावन (Vrindavan) के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने महिलाओं (Women) को संदेश (Message) दिया है. महाराज ने कहा है कि भगवान की पूजा और पति (Husband) की सेवा एक समान होती है. महिलाओं को अपने पतियों की हमेशा सेवा करनी चाहिए. प्रेमानंद महाराज ने संदेश देते हुए कहा कि एक महिला के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved