मुंबई। कोलकाता रेप (Kolkata rape) और मर्डर केस (murder case) में आम जनता से लेकर सेलेब्स तक न्याय की मांग कर रहे हैं। कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर (Trainee doctor in Kolkata hospital) के साथ हुई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Singer Arijit Singh) ने इस मामले में एक नया गाना रिलीज करते हुए न्याय की मांग की है। अरिजीत सिंह के इस गाने पर उनके फैंस की प्रतिक्रिया आने लगी है। जहां कुछ फैंस अरिजीत की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
अरिजीत ने रिलीज किया नया गाना
अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने को कंपोज, लिखा और गाया अरिजीत सिंह ने है। गाने का टाअटल है- आर कोबे है जिसका मतलब होता है कि ‘ये कब खत्म होगा’। अरिजीत ने गाने का जो वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है उस पूरे वीडियो में आपको मुट्ठी बांधे एक हाथ नजर आएगा जिसकी कलाई पर गाने का शीर्षक लिखा है। गाना शेयर करते हुए अरिजीत ने लिखा- यह केवल एक प्रोटेस्ट गीत नहीं है – यह कार्रवाई का आह्वान है।
bhai whaaaaaaaat??????????? https://t.co/DPM7fzK0Za
— LoveDay Ka Memer (@LoveDayKaMemer) August 29, 2024
अरिजीत के गाने पर क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
अरिजीत सिंह के इस गाने पर नेटिजेन्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अरिजीत सिंह की आलोचना कर रहे हैं। वो पूछ रहे हैं कि अरिजीत सिंह ने इस पूरे मामले पर रिएक्टर करने में इतनी देर क्यों कर दी। वहीं, कुछ एक्स यूजर्स खुलकर अरिजीत सिंह की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने अरिजीत के गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “अरिजीत सिंह ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज विक्टिम के लिए न्याय मांगते हुए नया गाना लिखा है। यह केवल एक प्रोटेस्ट गीत नहीं है – यह कार्रवाई का आह्वान है।” वहीं, एक यूजर ने लिखा- सुंदर गाना, रोंगटे खड़े हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved