• img-fluid

    बिजली बिल बकाया है तो सावधान, बकायदारों के नाम फेसबुक, एक्स और इन्स्टा पर किए जाएंगे पोस्ट

  • August 28, 2024

    भोपाल: विद्युत वितरण कंपनी मध्य प्रदेश में पहली बार सख्त कदम उठाया जा रहा है. दरअसल विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली कंपनी के बड़े बकायदारों के नाम सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के मुताबिक बिजली कंपनी बड़े बकायदारों के नाम सोशल मीडिया के फेसबुक, एक्स और इन्स्टा पर सार्वजनिक करने जा रही है.

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनके नाम, पते और बकाये की राशि की जानकारी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्स एवं इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पोस्ट करेगी. साथ ही उनसे बिजली बिल भुगतान की अपील की जाएगी.

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा.


    कंपनी द्वारा सभी श्रेणी के बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं की सूची में से फिलहाल टॉप.20 बकायदारों के नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली है. इसके बाद सभी बकायदार उपभोक्ताओं की सूची भी सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी. गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के नाम, मोबाइल नम्बर सहित समस्त जानकारी उपलब्ध है.

    उपभोक्ताओं का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें बकायदारों की सूची भेजी जाएगी, ताकि सभी को पता चल सके कि उनके आसपास कितने बकायदार हैं साथ ही इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी वायरल किया जाएगा.

    विगत दिनों कंपनी द्वारा ग्वालियर क्षेत्र के कुछ बकायदारों की सूची को सार्वजनिक स्थानों तथा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई थी. अनेक उपभोक्ताओं ने इस कार्यवाही के चलते अपनी बकाया राशि कंपनी में जमा करा दी थी जिसके बाद कंपनी द्वारा उनके नामों को हटा दिया गया.

    Share:

    MP: अस्पतालों के चप्पे-चप्पे पर नजर, डॉक्टर-स्टाफ की सुरक्षा पर बड़ा फैसला; सरकार ने जारी किए ये आदेश

    Wed Aug 28 , 2024
    इंदौर: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर मध्य प्रदेश के सभी चिकित्सक सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हाई कोर्ट (HIgh Court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी चिंता जताई है. अब इस मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बड़ी खबर सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved