• img-fluid

    इंदौर का किलर बेनकाब, खर्चीली पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने हत्या करवाई

  • August 28, 2024

    प्लान मर्डर को हादसा बताने का प्रयास, 10 दिन में पुलिस ने पति की पोल खोली

    इंदौर। करीब 10 दिन पहले हुए एक सडक़ हादसे की झांसी पुलिस (Jhansi Police) ने जांच की तो सामने आया कि यह हादसा जान बूझकर करवाया गया था। इस सडक़ हादसे (road accidents) में एक नवविवाहिता (Newlyweds) की मौत हुई थी। उसके पति ने पहले पुलिस को बताया था कि वह भाई के साथ एक्टिवा पर जा रही थी और एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन बाद में पति (Husband) बेनकाब हुआ और फिर उसने कबूल किया कि इंदौर के किलर को सुपारी देकर हत्या करवाई थी।


    13 अगस्त को झांसी थाना क्षेत्र में मुस्कान नामक एक नवविवाहिता की सडक़ हादसे में मौत होने की सूचना उसके पति अजय भार्गव ने झांसी पुलिस को दी थी। अजय का कहना था कि वह भाई के साथ एक्टिवा पर जा रही थी और लोडिंग वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। पुलिस इसे हादसा मानकर जांच करने लगी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हकीकत कुछ और सामने आई। पास में हुए एक हादसे का फुटेज सामने आया, जिसमें इंदौर पासिंग ईको स्पोटर््स कार बिजली के खंभे से टकराई थी। पुलिस को लगा कि अजय झूठ बोल रहा है। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ढाई लाख में इंदौर के एक दोस्त को मुस्कान की हत्या की सुपारी देकर उसे कार से टक्कर मारी थी। मुस्कान उस समय उसके भाई के साथ एक्टिवा पर जा रही थी। उसके भाई को गंभीर चोंटे आई। उसका इलाज अभी जारी है। पुलिस ने अजय के साथ टक्कर मारने वाले इंदौर के किलर सहित अभिषेक के साथियों को पकड़ा है।

    खर्चीली पत्नी से छुटकारा चाहता था
    बताया जा रहा है कि मुस्कान और अजय की मुलाकात ग्वालियर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन मुस्कान की शादी घर वालों ने कहीं और कर दी थी। अजय की शादी भी कही और हो गई थी, लेकिन दोनों की मुलाकातें बंद नहीं हुई और दोनों ने बाद में शादी कर ली और साथ रहने लगे। बाद में अजय और मुस्कान ने शादी कर साथ रहने लगे थे। यह बात सामने आ रही है कि अजय ने अपनी पहली पत्नी को भी नही छोड़ा था। कोरोना काल के चलते दोनों पत्नियों को पालना मुश्किल हो गया था। उधर मुस्कान के खर्चे और डिमंाड बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते उसने मुस्कान को रास्ते से हटाने के लिए यह षड्यंत्र रचा।

    ढाई लाख में सुपारी
    मुस्कान की हत्या के लिए अजय ने इंदौर के खजराना की रामकृष्ण बाग कॉलोनी के सुमित गौतम को ढाई लाख रुपए की सुपारी दी थी और इको कार लेकर सुमित के नाम पर की थी। पुलिस ने सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का षडय़ंत्र रचने में अजय के साथ अजय के चचेरे भाई अभिषेक अलोक और दीपक शर्मा को आरोपी बनाया गया है। पूरी षडय़ंत्र के दौरान ये अजय के साथ थे। बताया जा रहा है कि सुमित अभिषेक का परिचत था जो टक्कर मारकर हत्या करने के लिए राजी हुआ था।

    Share:

    मुझे कुछ हुआ तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख और आईएसआई चीफ होंगे जिम्मेदार - इमरान खान

    Wed Aug 28 , 2024
    इस्लामाबाद: जेल में बंद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Ministers) और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के नेता इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Asim Munir) और खुफिया एजेंसी आईएसआई चीफ (ISI Chief) जिम्मेदार होंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved