• img-fluid

    सीबीआई का कोर्ट में बड़ा दावा, केजरीवाल ने किया था हर उम्मीदवार को 90 लाख देने का वादा

  • August 28, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली के कथित शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पिछले कई महीनों से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी के बाद सीबीआई (CBI) ने भी उन्हें इस मामले में भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई की तरफ से दाखिल सप्लिमेंट्री चार्जशीट पर दिल्ली कोर्ट (Delhi Court) में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस बात पर बहस सुनी कि सीबीआई द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।

    जानकारी के मुताबिक इस दौरान सीबीआई ने दलील देते हुए कहा कि इस बात के सबूत हैं कि सीएम केजरीवाल ने 40 निर्वाचन क्षेत्रों के हर उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था। दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे। गोवा चुनाव में जितना भी पैसा खर्च किया गया वह दुर्गेश पाठक के निर्देश पर हुआ। वह दिल्ली से विधायक हैं। सीबीआई ने कहा, इस बात के भी सबूत हैं कि पैसा साउथ ग्रुप से आया था। इस बीच दिल्ली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी है। मंगलवार को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ा दी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।


    दरअसल सीबीआई ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग करते हुए एक आवेदन भी दायर किया था। इस दौरान सीबीआई ने यह भी कहा कि एक अन्य आरोपी विनोद चौहान के कविता के पीए के साथ काम कर रहा था। कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ दायर चार्जशीट को 3 सितंबर को संज्ञान के लिए सूचीबद्ध किया है।

    के कविता को बड़ी राहत
    उधर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले में फंसी के कविता को भी बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। वह पिछले कई महीनों से तिहाड़ जेल में बंद थी। उन्होंने हाई कोर्ट ने जमानत से इनकार करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदियो को भी जमानत दी थी।

    Share:

    बी श्रीनिवासन NSG के नए डायरेक्टर जनरल नियुक्त, केंद्र सरकार का फैसला

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्‍ली । केंन्द्र सरकार(The Central Government) ने मंगलवार को 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) अधिकारी बी श्रीनिवासन (B Srinivasan)को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त(appointed director general) किया है। बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी श्रीनिवासन ने यह पद नलिन प्रभात की जगह लिया है, जिनका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved