नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। उनकी न्यायिक हिरासत मंगलवार को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई। CBI मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे।
सीबीआई ने आरोप लगाया कि इस बात के सबूत हैं कि सीएम केजरीवाल ने 40 निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था। दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे। गोवा चुनाव में खर्च किया गया सारा पैसा दुर्गेश पाठक के निर्देश पर था। वह दिल्ली से विधायक हैं। इस बात के भी सबूत हैं कि पैसा साउथ ग्रुप से आया था। राउज एवेन्यू कोर्ट सीएम केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सीबीआई की दलीलें सुन रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved