• img-fluid

    बिहार के इस गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा

  • August 27, 2024

    पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) से 30 किमी दूर स्थित फतुहा के एक गांव गोविंदपुर (Govindpur) में जमीन को लेकर बवाल मचा हुआ है। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने गांव की जमीन को अपना बताते हुए यहां रह रहे लोगों को नोटिस भेजकर खाली करने को कह दिया है। वक्फ बोर्ड का कहना है कि यह जमीन कब्रिस्तान (ground cemetery) की है। गांव वालों ने वक्फ बोर्ड (waqf board) के दावे को गलत बताया है और कहा है कि उनके पास जमीन के सभी कागजात हैं। मामला जिलाधिकारी (DM) तक पहुंच गया है और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।

    गांव में 95 फीसदी हिंदू आबादी
    दरअसल, यह मामला केंद्र में मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर चल रही राजनीति के बीच सामने आया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने फतुहा के एक गांव की जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए यहां रह रहे लोगों को 30 दिनों के अंदर घर खाली करने का नोटिस थमा दिया है। वक्फ बोर्ड का दावा है कि यह जमीन कब्रिस्तान की है। वहीं, गांव वालों का कहना है कि यहां लगभग 95 प्रतिशत हिंदू आबादी रहती है और वे कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। उनके पास जमीन के सभी कागजात भी हैं।

    गांव वालों ने मीडिया को अपने कागजात भी दिखाए। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में लगभग 95 फीसदी हिंदू आबादी रहती है। यहां वह कई पीढ़ियों से रह रहे है और जमीन के कागजात भी उनके नाम हैं। इसके बाद भी अचानक से वक्फ बोर्ड ने हमारी जमीन पर अपना दावा कर दिया है। गांव वालों को जो नोटिस मिला है, उसमें उनकी जमीन को कब्रिस्तान की जमीन बताया गया है। गांव वालों ने वक्फ बोर्ड से भी जमीन के कागजात दिखाने को कहा है।



    गांव में है मजार
    ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों को नोटिस मिला है उनके घर के पीछे एक मजार है। उनका कहना है कि वह लोग दादा-परदादा के जमाने से इस जमीन के मालिक हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड से इस जमीन के अधिकार वाले पेपर दिखाने को कहा है। गांववालों का कहना है कि वक्फ बोर्ड की ओर से जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

    परेशान ग्रामीणों ने डीएम से इसकी शिकायत करके अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। डीएम के आदेश पर जांच में पता चला है कि वक्फ बोर्ड का दावा गलत है। ग्रामीणों के पास जमीन के सभी कागजात हैं और सरकारी रिकॉर्ड में भी यह जमीन उनकी पुश्तैनी बताई गई है। कुछ समय पहले सरकार ने इसी जमीन का कुछ हिस्सा लेकर मार्केट कमिटी को दिया था और ग्रामीणों को उसका मुआवजा भी दिया गया था।

    वक्फ बोर्ड ने नहीं दिए सबूत
    वहीं, मीडिया ने जब वक्फ बोर्ड से इस जमीन पर उनके दावे के सबूत मांगे तो वे कोई सबूत नहीं दे पाए। इस घटना के बाद एक बार फिर से वक्फ बोर्ड पर जमीन हड़पने के आरोप लग रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। अब माना जा रहा है कि इसको लेकर बिहार में सियासत तेज होगी। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि किसी भी कीमत पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास नहीं होने देंगे।

    Share:

    शेयर बाजार में सपाट शुरुआत; सेंसेक्स 34 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 25000 पर टिका

    Tue Aug 27 , 2024
    नई दिल्ली। कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें बढ़कर 80 डॉलर के पार पहुंचने के बीच घरेलू शेयर बाजार (stock marke) में सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्स (Sensex ) में 30 अंकों की बढ़त दर्ज की गई वहीं निफ्टी (Nifty) 25000 के स्तर पर टिके रहने पर सफल रहा। सुबह 10 बजकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved