मुंबई। वनप्लस एस 5 प्रो (OnePlus Ace 5 ) स्मार्टफोन (smart fone) इसी साल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के खास फीचर्स को लीक कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन ग्लास या सिरेमिक बॉडी (ceramic body) के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 दे सकती है।
लीक में टिपस्टर ने SM8750 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस का जिक्र किया है। माना जा रहा है कि यह फोन वनप्लस Ace 3 Pro ही है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में BOE X2 फ्लैट डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन के साथ आ सकता है। साथ ही कंपनी इस फोन में राइट-ऐंगल मेटल मिडिल फ्रेम देने वाली है। डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार फोन ग्लास या सिरेमिक बॉडी में आ सकता है। फोन की बॉडी के एज भी कर्व्ड होंगे। टिपस्टर ने फोन के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है।
वनप्लस एस 5 में 100W चार्जिंग और 50MP कैमरा
कंपनी की नई सीरीज का बेस वेरिएंट वनप्लस Ace 5 है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO डिस्प्ले देने वाली है। फोन माइक्रो कर्वेचर डिजाइन के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में अलर्ट स्लाइडर भी ऑफर करने वाली है। बैटरी की जहां तक बात है, तो फोन 6200mAh की बैटरी से लैस होगा। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved